फेसबुक को दिया जा रहा है इंस्टाग्राम वाला लुक, मिलेंगे ये नए फीचर्स
मेटा अपनी फेसबुक ऐप को इंस्टाग्राम स्टाइल वाला लुक देने के लिए कई फीचर्स को नया रूप दे रही है और कुछ नए फीचर्स भी जोड़ रही है। फेसबुक में इन-ऐप वीडियो हब को नया रूप देने के साथ सभी फेसबुक वीडियो के लिए रील्स में इस्तेमाल होने वाले एडिटिंग टूल दिए जाएंगे। इसके अलावा एक नया एक्सप्लोर सेक्शन भी होगा, जो ट्रेंडिंग क्लिप्स और अन्य रिकमेंडेशन को हाईलाइट करेगा। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
लुक के साथ नाम में भी होगा बदलाव
फीचर्स का लुक बदलने के साथ ही उनका नाम भी बदला जाएगा। फेसबुक अपने 'वॉच' टैब का नाम बदलकर 'वीडियो' कर रही है। यह सेक्शन रील्स जैसे छोटे वीडियो क्लिप के साथ-साथ बड़े वीडियो और लाइव वीडियो को होस्ट करेगा। यूजर्स वीडियो के बीच वर्टिकल स्क्रॉल कर सकते हैं या फिर रील्स ब्राउज करने के लिए हॉरिजन्टल कराउजल इस्तेमाल कर सकते हैं। यह वीडियो सेक्शन एंड्रॉयड ऐप के टॉप पर और iOS ऐप में नीचे की तरफ स्थित होगा।
फेसबुक ऐप में ही होगी रील्स देखने और कमेंट करने की सुविधा
फेसबुक ने 2017 में 'वॉच' सेक्शन की शुरुआत की थी। उस समय कंपनी ने इसे टीवी शो और क्रिएटर्स द्वारा फेसबुक के लिए बनाई गई वीडियो के लिए बनाया था। वॉच फीचर यूट्यूब से मुकाबले के लिए लॉन्च किया गया था और टिक-टॉक को टक्कर देने के लिए मेटा ने रील्स लॉन्च की थी। अब मेटा की अधिकांश वीडियो कंटेंट से जुड़ी प्लानिंग रील्स पर केंद्रित है और यूजर्स फेसबुक ऐप में ही इंस्टाग्राम रील्स देख और कमेंट कर पाएंगे।
नए टूल और फीचर से ये काम होंगे आसान
वीडियो फीड के अलावा यूजर्स सर्च बटन के जरिए एक एक्सप्लोर पेज को एक्सेस कर पाएंगे। एल्गोरिदम पर आधारित यह पेज यूजर्स को उनकी पसंद और हैशटैग के आधार पर रील्स, लंबे और लाइव वीडियो दिखाएगा। इंस्टाग्राम वाले एडिटिंग टूल के जरिए यूजर स्पीड कंट्रोल करने के साथ क्लिप को रिवर्स या रिप्लेस कर पाएंगे। रील्स के लिए HDR वीडियो सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे ऑडियो ट्रैक खोजना, नॉइज कम करना और वॉयस ओवर रिकॉर्ड करना आसान होगा।
फेसबुक को डिस्कवरी इंजन में बदलना चाहते हैं मार्क जुकरबर्ग
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग पिछले साल से कह रहे हैं कि उनका लक्ष्य फेसबुक को एक 'डिस्कवरी इंजन' में बदलना है, जो यूजर्स को उनके सोशल ग्राफ से बाहर का अधिक कंटेंट दिखाए। फेसबुक में होने वाले नए बदलाव जुकरबर्ग के 'डिस्कवरी इंजन' वाले प्लान की दिशा में बढ़ते हुए एक नए कदम की तरह हैं। यहां बताए गए बदलाव फेसबुक ऐप और वेबसाइट दोनों पर दिखने शुरू भी हो गए हैं।