14 सितंबर तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार कार्ड, जानिए क्या है तरीका
आधार कार्ड देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला जरूरी दस्तावेज बन गया है। ज्यादातर कामों में इसे एक वैध पहचान-पत्र माना जाता है। ऐसे में कई बार आधार कार्ड बनवाते समय आपसे नाम, पता या जन्म तिथि दर्ज कराने में कुछ गलतियां हो जाती हैं। ऐसे में इन्हें ठीक कराने के लिए आपको फीस भी देनी पड़ती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आपको 14 सितंबर तक आधार को फ्री में अपडेट कराने का मौका दे रही है।
14 सितंबर को बाद देना होगा इतना शुल्क
सरकार लंबे समय से 10 साल पुराने हो चुके आधार कार्ड अपडेट करने की कह रही है। पहले आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए 14 जून अंतिम तारीख थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया। इस तारीख तक पहचान प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) दस्तावेजों को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं। इसका फायदा केवल माय आधार पोर्टल पर ही मिलेगा, जबकि आधार सेंटर पर हर अपडेट के लिए 50 रुपये देने होंगे।
घर बैठे कैसे करें आधार कार्ड अपडेट?
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें। यहां अपना आधार नंबर और OTP दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपडेट पर क्लिक करके वेरिफाई करना होगा। इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की ID स्कैन कर अपलोड कर सब्मिट करनी है। अब आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा, जिससे माध्यम से आप आधार कार्ड अपडेट के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।