
व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, हजारों यूजर्स ने किया रिपोर्ट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने के कारण इन प्लेटफॉर्म के यूजर्स को आज सुबह दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, तीनों प्लेटफॉर्म के कुल 20,000 से अधिक यूजर्स ने ऐप और वेब इंटरफेस के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर रिपोर्ट किया है।
अकेले इंस्टाग्राम के लगभग 13,000 यूजर्स ने वेबसाइट, सर्वर कनेक्शन और ऐप के साथ हो रही समस्या के बारे में जानकारी दी है।
रिपोर्ट
फेसबुक और व्हाट्सऐप के इतने यूजर्स ने किया रिपोर्ट
आउटेज ने 5,400 फेसबुक और 1,870 व्हाट्सऐप यूजर्स को प्रभावित किया है।
रिपोर्ट करने वाले कुछ यूजर्स में से फेसबुक के 66 प्रतिशत यूजर्स ने वेबसाइट, 24 प्रतिशत ने ऐप और 11 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन के साथ हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
व्हाट्सऐप के भी रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में से 50 प्रतिशत यूजर्स को ऐप के साथ दिक्कत महसूस हुई है।
फिलहाल मामले पर मेटा की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।