
इंस्टाग्राम पर सीमित लोगों के साथ कैसे शेयर करें पोस्ट, यहां जानें तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम यूजर्स की गोपनीयता को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है।
कंपनी ने अब स्टोरी और नोट्स के साथ-साथ यूजर्स को फीड पोस्ट और रील्स में भी क्लोज फ्रेंड फीचर का उपयोग करने की अनुमति दे दी है।
इस फीचर का उपयोग कर यूजर्स अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को केवल उन्हीं लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिन्हें वह वास्तव में दिखाना चाहते हैं।
प्रक्रिया
पोस्ट के लिए क्लोज फ्रेंड्स फीचर का कैसे करें उपयोग?
इंस्टाग्राम पोस्ट केवल क्लोज फ्रेंड्स को शेयर करने के लिए सबसे पहले पोस्ट टैब से उस पोस्ट को चुनें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
अब आपको 'ऑडियंस' का एक विकल्प दिखाई देगा, जिस पर टैप करने पर आपको 'एवरीवन' और 'क्लोज फ्रेंड्स' का विकल्प मिलेगा।
क्लोज फ्रेंड्स में आप अपने उन दोस्तों को शामिल कर सकते हैं, जिन्हें आप वास्तव में पोस्ट शेयर करना चाहते हैं।
इसके बाद पोस्ट शेयर करने के लिए 'शेयर' बटन पर टैप करें।
खासियत
क्लोज फ्रेंड्स फीचर खासियत
इंस्टाग्राम ने 2018 में क्लोज फ्रेंड्स फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स चुनिंदा समूहों के साथ स्टोरीज शेयर कर सकें और अधिक सीमित दर्शकों के साथ कंटेंट शेयर करने के लिए एक आसान टूल प्रदान किया जा सके।
इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए अधिक चुनिंदा लोगों के साथ कंटेट शेयर करने के लिए वैकल्पिक तरीकों की खोज कर रही है। कंपनी जल्द एक ऐसा फीचर पेश कर सकती है, जिसके तहत यूजर अपने प्रोफाइल का एक क्लोन प्रोफाइल बना सकेंगे।