Page Loader
विंडोज 11 के लिए लाइव हुआ एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ऐप्स
विंडोज 11 के साथ एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट शामिल किया गया है। (फोटो: माइक्रोसॉफ्ट)

विंडोज 11 के लिए लाइव हुआ एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट, ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं ऐप्स

Feb 18, 2022
08:28 pm

क्या है खबर?

पिछले साल माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज का लेटेस्ट वर्जन विंडोज 11 रोलआउट किया था और इसमें एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट शामिल किया गया है। अब यूजर्स के लिए एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट लाइव हो गया है और वे अमेजन ऐप स्टोर से कंप्यूटर में एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ये एंड्रॉयड ऐप्स सीधे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में उपलब्ध नहीं हैं और थर्ड-पार्टी इंस्टॉलेशन का विकल्प अभी नहीं दिया गया है। नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट मिल रहा है।

अपडेट

लेटेस्ट अपडेट के बाद कंप्यूटर में चलेंगी एंड्रॉयड ऐप्स

सॉफ्टवेयर कंपनी की ओर से रिलीज किए गए अपडेट के साथ एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट के अलावा रीफ्रेश्ड डिजाइन्स और दूसरे सुरक्षा से जुड़े सुधार किए गए हैं। इस अपडेट के साथ टास्क बार में मौसम की जानकारी, अपडेटेड नोटपैड, नए डिजाइन वालीं मीडिया प्लेयर ऐप्स, एडिशनल मॉनीटर्स पर डेट और टाइम के अलावा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स कॉल में टास्कबार में म्यूट/अनम्यूट माइक आइकन मिलेगा। विंडोज यूजर्स को नया अपडेट सेटिंग्स में मिलने वाले बिल्ट-इन विंडोज अपडेट विकल्प के साथ मिलेगा।

स्टोर

अमेजन ऐप स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स ही चलेंगी

विंडोज 11 को एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट जरूर दिया गया है लेकिन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या दूसरे थर्ड-पार्टी स्टोर्स से ऐप्स डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। अभी विंडोज यूजर्स केवल अमेजन ऐप स्टोर से अपने कंप्यूटर में ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं। अमेजन ऐप स्टोर डाउनलोड करने का विकल्प यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में मिलेगा। इसके लिए सबसे पहले अमेजन ऐप स्टोर में अमेजन अकाउंट की मदद से लॉगिन करना पड़ता है।

तरीका

कंप्यूटर में ऐसे इंस्टॉल कर पाएंगे एंड्रॉयड ऐप्स

अमेजन ऐप स्टोर डाउनलोड करने के बाद कंप्यूटर के BIOS में 'वर्चुअलाइजेशन' इनेबल करने का विकल्प मिलेगा। यहां 'OK' पर टैप करने के बाद एंड्रॉयड के लिए विंडोज सबसिस्टम डाउनलोड होने लगेगा।इसके बाद अमेजन ऐप स्टोर एक पॉप-अप में दिखेगा। अमेजन अकाउंट से लॉगिन करने के बाद यूजर्स को एंड्रॉयड ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा। इंस्टॉल की गईं ऐप्स स्टार्ट मेन्यू पर क्लिक करने के बाद ऑल ऐप्स टैब में दिखाई देंगी।

सवाल

अभी नहीं मिला थर्ड-पार्टी इंस्टॉलेशन का विकल्प

यूजर्स को उनके पर्सनल कंप्यूटर में विंडोज 11 के साथ अमेजन ऐप स्टोर आधिकारिक ऐप सोर्स की तरह मिल रहा है। इसके अलावा वे ओपेन सोर्स ऐप रिपॉजिटरीज, थर्ड पार्टी ऐप स्टोर्स और वेबसाइट्स से ऐप्स डाउनलोड और इंस्टॉल करने का विकल्प अब तक नहीं दिया गया है। नया फीचर ऐप डिवलपर्स और थर्ड-पार्टी स्टोर्स के लिए भी एक मौके की तरह है और उनके यूजर्स अपडेट के बाद तेजी से बढ़ सकते हैं।

इंतजार

ऐप इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया आसान होने का इंतजार

एंड्रॉयड डिवाइस में ऐप साइडलोड के लिए यूजर्स को APK फाइल डाउनलोड करनी होती है और उसपर टैप करते ही इंस्टॉल का विकल्प मिल जाता है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इस तरह विंडोज 11 में APKs इंस्टॉल करने का विकल्प मिलेगा या नहीं, अब तक साफ नहीं है। यूजर्स को थर्ड-पार्टी APK फाइल्स अपने विंडोज 11 PC में रन करने के लिए खास सॉफ्टवेयर का सपोर्ट भी आने वाले दिनों में मिल सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लेटेस्ट विंडोज 11 फीचर्स चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर्स के फीचर्स आपको बाकियों से पहले मिलेंगे। विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद अर्ली OS बिल्ड्स, सॉफ्टवेयर्स और फीचर्स को टेस्ट करना होता है।