PUBG: न्यू स्टेट खेलने में आ रही दिक्कत? डाउनलोड करना पड़ेगा यह एंड्रॉयड अपडेट
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से महीने की शुरुआत में नया गेम PUBG न्यू स्टेट लॉन्च किया गया है। इस गेम में कई बग्स और ग्लिचेज सामने आ रहे हैं, जिन्हें नए अपडेट्स के साथ फिक्स किया जा रहा है। कंपनी ने अब एक पैच रिलीज किया है, जिससे गेम के शुरुआती वर्जन में सामने आए चीटिंग के मामलों को रोका जा सके। हालांकि, इस अपडेट को एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल ना करने वाले प्लेयर्स गेमिंग नहीं कर पा रहे।
कंपनी ने रिलीज किया 'अनिवार्य अपडेट'
क्राफ्टॉन ने कहा है कि PUBG न्यू स्टेट को दिया गया नया अपडेट महत्वपूर्ण है और इसे इंस्टॉल करना सभी प्लेयर्स के लिए अनिवार्य है। यानी कि इस अपडेट को इंस्टॉल किए बिना प्लेयर्स गेमिंग जारी नहीं रख पाएंगे। एंड्रॉयड पर गेमिंग करने वाले ज्यादातर प्लेयर्स को गेम पर टैप करते ही प्रॉम्प्ट दिखाकर नया अपडेट इंस्टॉल करने को कहा जा रहा है। iOS प्लेटफॉर्म पर यह अपडेट कुछ दिन बाद रिलीज किया जाएगा।
नए अपडेट के साथ रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे
अच्छी बात यह है कि क्राफ्टॉन स्टूडियोज की ओर से गेम नए वर्जन पर अपडेट करने वालों को रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे। गेम डिवेलपर ने कहा है कि ऐसा करने पर प्लेयर्स को तीन चिकन मेडल्स मिलेंगे। कंपनी ने माना है कि कुछ प्लेयर्स को गेम डाउनलोड करते वक्त दिक्कत आ सकती है। ऐसा होने और डाउनलोड शुरू ना होने पर ऐप को फोर्स शट कर डिवाइस रीस्टार्ट करने की सलाह दी गई है।
गेम में चीटिंग करने वालों पर परमानेंट बैन
गेमिंग स्टूडियो ने बताया है कि नए अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म पर चीटिंग करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लेना आसान हो जाएगा। कंपनी गेमिंग के दौरान फायदा पाने के लिए थर्ड-पार्टी चीटिंग टूल्स और ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले प्लेयर्स पर परमानेंट बैन लगाएगी। इस तरह के मामलों को रोकने के लिए लगातार नए बदलावों और अपडेट्स को गेम का हिस्सा बनाया जा रहा है। क्राफ्टॉन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में भी चीटर्स को बैन कर रही है।
200 से ज्यादा देशों में आया नया गेम
बैटल रॉयल गेम PUBG: न्यू स्टेट भारत समेत 200 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने यह गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम दिया गया है। इस गेम में भी 100 प्लेयर्स को एक आईलैंड पर ड्रॉप किया जाता है, जहां मिलने वाले वेपन्स और सप्लाईज के साथ उन्हें खुद को बचाते हुए दूसरे प्लेयर्स को खत्म करना होता है।
मिलता है TROI नाम का फ्यूचरिस्टिक मैप
PUBG न्यू स्टेट प्लेयर्स को साल 2051 के फ्यूचरिस्टिक इयर में भेजा जाता है। इन्हें 8x8 के रिमोट आईलैंड पर मैच के लिए उतारा जाता है, जिसका नाम 'TROI' है। नए मैप में मॉडर्नाइज आर्किटेक्चर और इनवायरमेंट दिया गया है, जो कॉल ऑफ ड्यूटी: वॉरजोन से इंस्पायर लगता है। इसके अलावा गेम के दूसरे एलिमेंट्स को भी अपडेट किया गया है। इसमें रिमोट कंट्रोल्ड ड्रोन्स, बैलिस्टिक शीड्स, निऑन साइट्स और कॉम्बैट बैलेंसिंग एबिलिटी भी दी गई है।