
गूगल फोटोज में आए नए फीचर्स, सिनेमैटिक मोड से लेकर पीपुल एंड पेट्स विजेट्स शामिल
क्या है खबर?
साल 2021 खत्म होने से पहले सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से गूगल फोटोज ऐप को नया अपडेट दिया गया है।
इस अपडेट के साथ कई नए फीचर्स का फायदा गूगल फोटोज ऐप इस्तेमाल करने वालों को मिलेगा।
इन फीचर्स की लिस्ट में पीपुल एंड पेट्स विजेट, सिनेमैटिक फोटोज और इवेंट मेमोरीज शामिल हैं।
ये फीचर्स ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद यूजर्स को मिलने लगेंगे।
फीचर्स
मशीन लर्निंग की मदद से सिनेमैटिक फोटोज
गूगल करीब एक साल पहले सिनेमैटिक फोटोज फीचर ऐप में लेकर आई थी और इसे मेमोरीज को बेहतर ढंग से देखने का तरीका बताया गया था।
कंपनी ने कहा था कि यह फीचर इमेज में 3D मोशन शामिल करने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगा।
साल भर बाद इसे और स्मार्ट बनाया गया है और सबजेक्ट के पीछे के हिस्से को भरते हुए वर्चुअल कैमरा सबजेक्ट के लिए बेस्ट फ्रेम का चुनाव करेगा।
विजेट
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया पीपुल एंड पेट्स विजेट
गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया पीपुल एंड पेट्स विजेट भी रोलआउट कर रही है।
नए विजेट में यूजर्स अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और पेट्स को चुन पाएंगे, जिनकी फोटोज होम स्क्रीन पर दिखेंगी।
यह गूगल फोटोज के मेमोरीज फीचर जैसा है, जिसमें पुरानी फोटोज होम स्क्रीन पर दिखाई जाती हैं।
नए विजेट के साथ दिखने वाली फोटोज पर यूजर्स को बेहतर कंट्रोल्स दिए गए हैं और वे चुन पाएंगे कि किसकी तस्वीरें होम स्क्रीन पर दिखें।
मेमोरीज
मिलने लगा इवेंट मेमोरीज फीचर
नए अपडेट के साथ इवेंट मेमोरीज फीचर को भी गूगल फोटोज का हिस्सा बनाया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स नए साल, जन्मदिन या ग्रेजुएशन डे जैसे खास दिन की फोटोज एकसाथ देख सकते हैं।
कंपनी ने बताया है कि यूजर्स चाहें तो इन मेमोरीज को अपनी फोटो ग्रिड्स से हटा भी सकते हैं।
इसके अलावा गूगल फोटोज मेमोरीज अब कंपनी के नेस्ट हब स्पीकर की बड़ी स्क्रीन पर भी देखी जा सकेंगी।
कलेक्शन
'बेस्ट ऑफ 2021' मेमोरीज कलेक्शन दिखा रही है ऐप
गूगल फोटोज ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द 'बेस्ट ऑफ 2021' टाइटल के साथ इस साल की मेमोरीज का कलेक्शन दिखाया जाएगा।
ऐप अपने आप इस साल क्लिक की गईं ढेरों तस्वीरों में से कुछ खास को चुनकर आपको दिखाएगी।
ये तस्वीरें बिना किसी डेट ऑर्डर के दिखाई जा रही हैं और इनमें इस साल के कुछ खास पल शामिल हो सकते हैं।
इस कलेक्शन को दूसरों के साथ शेयर भी किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐसे काम करती है गूगल फोटोज ऐप
गूगल ने मई, 2015 में अपनी फोटोज ऐप सेवा लॉन्च की थी और यह यूजर्स को उनकी फोटोज क्लाउड पर सेव करने का आसान विकल्प देती है।
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर गूगल फोटोज ऐप इस्तेमाल की जा सकती है।
इसके अलावा विंडोज और मैक जैसे ऑपरेटिंग्स सिस्टम में भी गूगल फोटोज पर सेव की गईं फोटोज यूजर्स देख सकते हैं।
यह सेवा वाई-फाई उपलब्ध होने पर बैकग्राउंड में मीडिया फाइल्स क्लाउड पर अपलोड कर देती है।