माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में मिलेगा पावरफुल 'टॉप हिट्स' फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का इस्तेमाल पिछले दो साल में तेजी से बढ़ा है।
कंपनी ने अनाउंस किया है कि इसके बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म टीम्स पर यूजर्स को बेहतर सर्च फंक्शन दिया जाएगा।
नए फीचर का नाम 'टॉप हिट्स' रखा गया है और इसकी मदद से यूजर्स के लिए अपने आप सबसे रिलिवेंट सर्च रिजल्ट्स जेनरेट हो जाएंगे।
टीम्स सॉफ्टवेयर पर यूजर्स को चैट्स, फाइल्स, पीपुल और दूसरे कंटेंट एकसाथ सर्च करने का विकल्प मिल जाएगा।
रिपोर्ट
अपने आप दिख जाएंगे रिजल्ट्स
The Verge ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टीम्स के नए 'टॉप हिट्स' सेक्शन में यूजर्स को कई कैटेगरीज में रिजल्ट्स दिखाए जाएंगे।
यूजर्स को नए फीचर के साथ सर्च फिल्टर करने और तेजी से रिजल्ट्स ऐक्सेस करने का विकल्प मिल जाएगा।
बता दें, नया सर्च फीचर आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से काम करता है और इसके साथ यूजर्स को यूनिवर्सल सर्च ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
इंतजार
अगस्त के आखिर में रोलआउट होगा फीचर
माइक्रोसॉफ्ट 365 क्लाउड PC सर्विस रोडमैप से पता चला है कि 'टॉप हिट्स' फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है।
यह फीचर अगस्त महीने के आखिर में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट अपने टीम्स सॉफ्टवेयर को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है और कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से ही इसमें कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।
इन फीचर्स में वीडियो कॉल्स, फाइल शेयरिंग वगैरह शामिल हैं।
अकाउंट्स
वर्क और पर्सनल अकाउंट मर्ज करने का विकल्प
माइक्रोसॉफ्ट ने बीते दिनों टीम्स यूजर्स के लिए वर्क और पर्सनल अकाउंट्स को एक ही ऐप में एकसाथ मैनेज करने का विकल्प दिया है।
करीब एक महीने पहले रोलआउट हुए इस फीचर की मदद से यूजर्स विंडोज PC पर एक ही ऐप में दो अकाउंट्स से लॉगिन कर सकते हैं।
जरूरत के हिसाब से वे पर्सनल और वर्क अकाउंट्स में स्विच कर सकते हैं या किसी एक को हटा सकते हैं।
मोड्स
ऐप में दिए गए कई मोड्स
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में यूजर्स को कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर्स भी दिए गए हैं।
यूजर्स रिपोर्टर मोड, स्टैंडआउट मोड और साइड-बाय-साइड मोड्स में से चुन सकते हैं।
इन सभी कॉन्फ्रेंसिंग मोड्स में प्रेजेंटर के पीछे दिखने वाला बैकग्राउंड हटा दिया जाता है और इसे किसी कंटेंट या फिर फोटो से रिप्लेस किया जा सकता है।
ऐसा फीचर यूजर्स को जूम जैसी सेवाओं में भी मिलता है, जिसमें बैकग्राउंड में फोटो या वीडियो लगाया जा सकता है।
सुरक्षा
शामिल किया गया सेफ्टी लिंक्स फीचर
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में शामिल किए गए 'सेफ्टी लिंक्स' फीचर की मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को को मालिशियस लिंक्स से सुरक्षा मिलेगी।
फिशिंग अटैक्स करने वाले टीम्स यूजर्स को फेक लिंक्स भेजकर उनके यूजरनेम और पासवर्ड्स की चोरी कर सकते हैं और ऐसी फेसब वेबसाइट्स के लिंक्स ईमेल और दूसरी मेसेजिंग सर्विसेज पर फॉरवर्ड किए जाते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट अब टीम्स में फिशिंग प्रोटेक्शन इस फीचर के साथ इंटीग्रेट करने जा रही है।