
'कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल' को टास्क फोर्स 141 अपडेट, नए कंटेंट के साथ होली सेलिब्रेशन बंडल
क्या है खबर?
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल सीजन 2 के लिए टास्क फोर्स 141 की घोषणा कर दी गई है।
ऐक्टिविजन के फ्री-टू-प्ले शूटर गेम को अगले सप्ताह मिलने वाले इस अपडेट के साथ नया मैप, नए हथियार और थीम्ड इवेंट्स दिए जाएंगे।
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल में नया हार्डहैट मैप शामिल किया जाएगा, जो सबसे पहले मॉडर्न वारफेयर 3 में दिखा था।
गेम में फेस्टिवल ऑफ कलर्स एंड कार्निवल नाम से दो नए बंडल्स भी शामिल किए जाएंगे।
ब्लॉग
ब्लॉग पोस्ट में दी नए अपडेट की जानकारी
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल गेम को मिलने वाली अपडेट की घोषणा कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए की है।
इसमें बताया गया है कि सीजन 2: टास्क फोर्स 141 के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में ढेर सारा नया कंटेंट आएगा।
ऐक्टिविजन ने बताया है कि यह अपडेट 23 फरवरी शाम चार बजे (भारत में 24 फरवरी, सुबह पांच बजकर 30 मिनट) पर एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया जाएगा।
कंटेंट
नया बैटल पास कंटेंट बनेगा गेम का हिस्सा
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल गेम में अपडेट के साथ नया बैटल पास कंटेंट शामिल किया जाएगा।
फ्री टियर में प्लेयर्स को टियर 14 पर चॉपर गनर स्कोरस्ट्रीक और टियर 21 पर JAK-12 शॉटगन दी जाएगी।
दूसरे फ्री टियर आइटम्स में कैमियोज, वेपन ब्लूप्रिंट्स, चार्म्स और स्टिकर्स शामिल हैं।
वहीं, प्रीमियम टियर्स प्लेयर्स को एलेक्स, चार्जेज, गैज और घोस्ट जैसे नए ऑपरेटर्स मिलेंगे।
उन्हें ASM10, आउटलॉ, टाइप 25 और JAK-12 जैसे हथियार मिलेंगे।
मैप
COD: मोबाइल गेम में आएगा हार्डहैट मैप
सीजन 2: टास्क फोर्स 141 के साथ गेम में नया हार्डहैट मैप आएगा, जिसमें प्लेयर्स नए काउंटर इंटेल इवेंट के साथ गेमिंग कर पाएंगे।
इसमें प्लेयर्स को अलग-अलग हिस्सों पर कब्जा करते हुए पॉइंट्स जीतने का मौका मिलता है और बदले में नए रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
इवेंट खत्म करने पर तीन नए हथियार- QXR, मीनोटॉर और चार्म मिलेंगे।
गेम में सीजनल चैलेंज शामिल किए जाएंगे, जिनमें से पहला अपडेट रिलीज होने के साथ और बाकी चार अगले कुछ महीनों में आएंगे।
होली
होली का त्योहार मनाने का मौका मिलेगा
कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल बैटल रॉयल गेम स्पेशल बंडल के साथ होली का त्योहार भी सेलिब्रेट करेगा।
फेस्टिवल ऑफ कलर्स बंडल के साथ AK117 के थीम्ड वेपन ब्लूप्रिंट्स और स्काउट 2 ऑपरेटर स्किन के साथ होली की थीम वाला विंगसूट, नाइफ, स्टिकर, कॉलिंग कार्ड और स्प्रे मिलेंगे।
इसके अलावा कार्निवल नाम के दूसरे बंडल के साथ आउटराइडर स्किन्स, ASM10 और अवतार मिलेंगे।
कार्निवल बंडल स्टिकर, चार्म और कॉलिंग कार्ड भी लेकर आएगा।
स्किन
कैप्टन प्राइस के लिए नई लीजेंडरी स्किन
टास्क फोर्स 141 के साथ कैप्टन प्राइस के लिए नई लीजेंडरी स्किन भी दी गई है।
अपडेट निकिटो के लिए एक एपिक ऑपरेटर स्किन और एक नया ऑपरेटर भी लेकर आएगा।
प्लेयर्स को PP19 बीजॉन के वेपर ब्लूप्रिंट्स, होल्गर 26, JAK-12 और दूसरे आइटम्स भी मिलेंगे।
नया अपडेट रिलीज होने के बाद प्लेयर्स को उनका गेम लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और रोज गेमिंग करने पर आपको इन-गेम लॉगिन रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत सरकार ने हाल ही में फ्री फायर गेम पर बैन लगाया है, जिसके बाद कॉल ऑफ ड्यूटी का यूजरबेस बढ़ सकता है।साल 2020 में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद फ्री फायर के अलावा यह गेम भी तेजी से लोकप्रिय हुआ था।