स्पॉटिफाइ में मिल रहा है पॉडकास्ट रेटिंग फीचर, ऑडियो सुनने के बाद दे सकेंगे स्टार
क्या है खबर?
लोकप्रिय म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाइ की ओर से पॉडकास्ट्स के लिए नया रेटिंग फीचर रोलआउट किया जा रहा है।
कंपनी की कोशिश यूजर्स को अच्छे पॉडकास्ट्स खोजने में मदद करने की है।
यूजर्स कोई पॉडकास्ट सुनने के बाद उसे पांच स्टार में से रेटिंग्स दे सकेंगे।
नया रेटिंग फीचर कंपनी के पॉडकास्ट चार्ट्स रिकमेंडेशन फीचर के साथ बेहतर पॉडकास्ट्स यूजर्स को दिखाएगा।
शो के पेज पर पॉडकास्ट की एवरेज रेटिंग भी दिखाई जाएगी।
ब्लॉग
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
स्पॉटिफाइ ने नए फीचर की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है और कहा है कि पॉडकास्ट्स के लिए एक रेटिंग सिस्टम रोलआउट किया जा रहा है।
कंपनी ने कहा है कि नए पॉडकास्ट रेटिंग फीचर के साथ क्रिएटर्स और सुनने वालों के बीच एक 'टू-वे फीडबैक लूप' तैयार किया जाएगा।
इस तरह सुनने वाले अपने फेवरेट पॉडकास्ट को सपोर्ट कर पाएंगे।
क्रिएटर्स को रेटिंग्स देखने का विकल्प उनके शो को 10 से ज्यादा रेटिंग्स मिलने के बाद मिलेगा।
फायदा
सुनने के बाद ही दे सकेंगे रेटिंग
कंपनी का मानना है कि नए रेटिंग फीचर के साथ पॉडकास्ट क्रिएट करने और सुनने वालों दोनों को फायदा मिलेगा।
क्रिएटर्स देख पाएंगे कि उनका शो कितने लोग सुन रहे हैं और पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा बेहतर रेटिंग्स के साथ ज्यादा लिसनर्स पॉडकास्ट पसंद करेंगे।
अच्छी बात यह है कि कम से कम 30 सेकेंड तक पॉडकास्ट सुनने के बाद ही उसके लिए रेटिंग देने का विकल्प मिलेगा।
रोलआउट
अगले कुछ दिनों में सभी को मिलेगा फीचर
स्पॉटिफाइ ने कहा है कि नया फीचर अगले कुछ दिनों में उन मार्केट्स सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा, जहां पॉडकास्ट्स उपलब्ध हैं।
जो यूजर्स किसी पॉडकास्ट को रेटिंग देना चाहें, उन्हें शो के पेज पर दिख रहीं रेटिंग्स पर टैप करना होगा।
पॉडकास्ट कवर आर्ट पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने पर भी रेटिंग देने का विकल्प मिलेगा।
कंपनी ने पॉडकास्ट ओनर्स से इस फीचर के बारे में ज्यादा यूजर्स को बताने के लिए कहा है।
लिरिक्स
इस साल मिला रियल-टाइम लिरिक्स फीचर
हाल ही में स्पॉटिफाइ रियल-टाइम लिरिक्स फीचर लेकर आई है। यह फीचर पहले चुनिंदा देशों में मिल रहा था और अब सभी के लिए रोलआउट किया गया है।
यूजर्स ऐप में दिखने वाले गानों के लिरिक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि इसकी म्यूजिक लाइब्रेरी में मौजूद ज्यादातर गानों को नए फीचर का सपोर्ट मिल जाएगा।
रियल-टाइम लिरिक्स फीचर का फायदा उन्हें भी मिलेगा, जिनके पास स्पॉटिफाइ प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं यूजर्स
प्रीमियम प्लान्स का सब्सक्रिप्शन लेने वाले स्पॉटिफाइ यूजर्स को म्यूजिक के दौरान कोई ऑडियो ऐड नहीं सुनाए जाते और ऐड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।
इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स गाने और प्लेलिस्ट्स ऑफलाइन डाउनलोड कर बिना इंटरनेट के भी सुन सकते हैं।
प्रीमियम सपोर्ट के साथ यूजर्स ग्रुप लिसनिंग सेशंस शुरू कर सकते हैं और उन्हें मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट भी मिल जाता है।
कंपनी प्री-डिजाइन्ड प्लेलिस्ट और कई एक्सट्रा फीचर्स भी प्रीमियम यूजर्स को देती है।