Page Loader
विंडोज 11 में मिला यूनिवर्सल म्यूट बटन, एक क्लिक से म्यूट होंगी सभी वीडियो कॉलिंग ऐप्स
नया विकल्प बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव यूजर्स को देगा।

विंडोज 11 में मिला यूनिवर्सल म्यूट बटन, एक क्लिक से म्यूट होंगी सभी वीडियो कॉलिंग ऐप्स

Jun 25, 2021
06:52 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से डेस्कटॉप यूजर्स को विंडोज 11 के तौर पर सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है। कंपनी नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ढेरों फीचर्स और यूजर्स इंटरफेस से जुड़े बदलाव लेकर आई है। घर से काम या पढ़ाई करने वाले यूजर्स के लिए वीडियो कॉलिंग से जुड़ा खास फीचर नए OS में शामिल किया गया है। विंडोज 11 में मिलने वाले यूनिवर्सल म्यूट बटन की मदद से एकसाथ सभी वीडियो कॉलिंग ऐप्स में ऑडियो म्यूट किया जा सकेगा।

फीचर

ऐसे काम करेगा विंडोज 11 बटन

विंडोज 11 के साथ माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को सिंगल क्लिक से किसी भी वीडियो कॉलिंग ऐप को म्यूट करने का विकल्प मिल जाएगा। अगर आप रेग्युलर PC या लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हों या फिर टैबलेट या टचस्क्रीन लैपटॉप पर हों, सभी में यह विकल्प विंडोज 11 यूजर्स को दिया जाएगा। वीडियो कॉल के दौरान खुद को बार-बार म्यूट करना सबसे जरूरी होता है लेकिन कई बार यूजर्स ऐसा करना भूल जाते हैं।

फायदा

सभी ऐप्स के लिए एक जैसा विकल्प

अलग-अलग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अलग तरह से म्यूट का बटन स्क्रीन पर दिखता है। उदाहरण के लिए, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और जूम मीटिंग्स जैसी सभी सेवाओं का कॉलिंग इंटरफेस अलग-अलग होता है और म्यूट बटन की लोकेशन भी एक जैसी नहीं होती। नया विकल्प यह काम आसान बना देगा क्योंकि किसी भी ऐप में खुद को म्यूट करने के लिए यूनिवर्सल म्यूट बटन पर क्लिक करना होगा।

लोकेशन

टास्कबार में दाईं ओर मिलेगा म्यूट ऑप्शन

विंडोज 11 अपडेट मिलने के बाद यूजर्स को टास्कबार में दाईं ओर वाई-फाई, साउंड और बैटरी आइकन्स के पास माइक्रोफोन आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करते ही उन सभी ऐप्स के लिए माइक्रोफोन का ऐक्सेस बंद हो जाएगा, जो इसे इस्तेमाल कर रही होंगी। यह विकल्प वीडियो और वॉइस कॉल्स दोनों के लिए काम करेगा। खुद को अनम्यूट करने और पहले की तरह अपनी आवाज रखने के लिए दोबारा इस बटन पर क्लिक करना होगा।

कॉलिंग

वीडियो कॉलिंग का अनुभव होगा बेहतर

माइक्रोफोन बटन विंडोज 11 का अकेला ऐसा फीचर नहीं है, जो यूजर्स को बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव देने में मदद करेगा। सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का इंटीग्रेशन भी कर दिया है। यानी कि यूजर्स को यह सर्विस प्रीइंस्टॉल्ड मिलेगी और वे सिंगल क्लिक पर अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ मीटिंग और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। इससे पहले तक यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स अलग से इंस्टॉल करना होता था।

बदलाव

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स बनी डिफॉल्ट वीडियो कॉलिंग ऐप

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को डिफॉल्ट वीडियो कॉलिंग ऐप बनाते हुए स्काइप ऐप को रिप्लेस किया गया है। यूजर्स को पॉप-अप विंडो में टीम्स कॉन्टैक्स्ट दिख जाते हैं, जिनपर ऐक्शंस लिए जा सकते हैं। आपको बता दें, अब तक वीडियो कॉलिंग के लिए विंडोज OS में लोकप्रिय वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप का इंटीग्रेशन किया जा रहा था। कंपनी यूजर्स के लिए प्राइवेसी का महत्व भी समझ रही है और म्यूट बटन जैसे विकल्प इसीलिए आए हैं।