
इस दिन रिलीज हो सकता है विंडोज 11 अपडेट, माइक्रोसॉफ्ट ने दिए संकेत
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जून में लॉन्च विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट ढेरों नए फीचर्स लेकर आया है।
नए OS का अर्ली ऐक्सेस अपडेट अभी केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है, जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं।
सॉफ्टवेयर कंपनी ने विंडोज 11 की आधिकारिक रिलीज डेट अब तक नहीं बताई है और सामान्य यूजर्स को नहीं पता कि वे लेटेस्ट अपडेट कब डाउनलोड कर पाएंगे।
संकेत
नई रिपोर्ट में मिले रिलीज के संकेत
विंडोज 11 रिलीज डेट से जुड़े संकेत कंपनी ने जून में नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करते वक्त दिए थे।
कंपनी ने कहा था कि सभी यूजर्स के लिए लेटेस्ट विंडोज अपडेट हॉलीडे सीजन में रिलीज किया जाएगा।
इसके बाद इंटेल के ड्राइवर डॉक्यूमेंटेशन में भी विंडोज 11 लॉन्च से जुड़ी जानकारी सामने आई थी।
विंडोज लेटेस्ट की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने खुद रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी दी है।
रिपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट के डॉक्यूमेंट का जिक्र
रिपोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट के 24 जून से जुड़े 'विंडोज 11 वर्जन 21H2 हार्डवेयर ड्राइवर सबमिशन' डॉक्यूमेंटेशन का जिक्र है।
इससे पता चला है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम अक्टूबर, 2021 से नवंबर, 2021 के बीच में रिलीज किया जा सकता है।
डॉक्यूमेंट के साथ OEMs को जानकारी दी गई है कि उनकी ओर से ड्राइवर सबमिट करने की आखिरी डेट क्या है।
ऐसा कंपनी इसलिए कर रही है, जिससे ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज डेट प्लान के हिसाब से रोलआउट किया जाए।
ड्राइवर्स
सितंबर के आखिर तक सबमिट करें ड्राइवर्स
रिपोर्ट के मुताबिक, OEMs से कहा गया है कि उन्हें विंडोज 11 से जुड़े ड्राइवर्स सितंबर के आखिर तक सबमिट करने होंगे।
कंपनी ने डॉक्यूमेंट में लिखा है, "जिन पार्टनर्स को विंडोज 11, वर्जन 21H2 रिलीज के साथ सिस्टम अचीवमेंट कैपेबिलिटी चाहिए, उन्हें विंडोज 10, वर्जन 2004 के ड्राइवर्स फॉर कंपोनेंट्स को 24 सितंबर, 2021 तक फैक्ट्री-इंस्टॉल करना होगा।"
इन ड्राइवर्स के साथ यूजर्स को विंडोज 11 में सॉफ्टवेयर्स और डिवाइसेज का सपोर्ट मिल सकेगा।
बदलाव
आधिकारिक घोषणा का करना होगा इंतजार
रिपोर्ट्स में सामने आए लीक्स पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कंपनी तकनीकी या दूसरे कारणों से मौजूदा शेड्यूल में बदलाव कर सकती है।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने कभी साफ तौर पर अक्टूबर, 2021 का जिक्र नहीं किया, ऐसे में हॉलीडे सीजन का मतलब क्रिसमस हॉलीडे भी हो सकता है, जो साल के आखिर में होगा।
जो भी हो, माइक्रोसॉफ्ट की ओर से आधिकारिक रिलीज की घोषणा का इंतजार करना ही बेहतर होगा।
तरीका
अभी ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं विंडोज 11
लेटेस्ट विंडोज 11 अपडेट बाकियों से पहले चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।
इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें।
बता दें, इस विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अर्ली बिल्ड्स को टेस्ट करना है।