
बाकियों से पहले चाहिए विंडोज 11 अपडेट? ऐसे बनें इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेटेस्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन लॉन्च कर दिया है।
यह दुनिया के सबसे लोकप्रिय डेस्कटॉप OS में छह साल बाद मिला सबसे बड़ा अपग्रेड है और इसमें ढेर सारे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।
विंडोज 11 में क्लीन और अपडेटेड यूजर्स इंटरफेस के अलावा नया स्टार्ट मेन्यू और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर दिया गया है।
इसके अलावा एंड्रॉयड ऐप स्टोर के साथ यूजर्स को एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट विंडोज में दिया गया है।
अपडेट
दूसरी छमाही में मिलेगा अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नया अपडेट मौजूदा लाइसेंस्ड विंडोज 10, विंडोज 7 और विंडोज 8.1 यूजर्स को फ्री में दिया जाएगा।
यह रोलआउट साल की दूसरी छमाही में मिलना शुरू होगा और मौजूदा विंडोज यूजर्स को 2022 तक मिलता रहेगा।
हालांकि, अगर आप विंडोज 11 अपडेट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहते तो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।
इसके बाद अगले सप्ताह से नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा।
प्रोग्राम
क्या है विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम?
माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें।
कंपनी का कहना है कि इनसाइडर प्रोग्राम दरअसल विंडोज के लाखों फैन्स की कम्युनिटी है, जिन्हें सबसे पहले विंडोज OS में होने वाले बदलाव दिखाए जाते हैं।
इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अर्ली बिल्ड्स को टेस्ट करना है।
खास बात यह है कि सिर्फ डिवेलपर्स ही नहीं, आम यूजर्स भी इसका हिस्सा बन सकते हैं।
तरीका
कैसे बन सकते हैं प्रोग्राम का हिस्सा?
विंडोज 11 इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनना आसान है और विंडोज इनसाइडर वेबसाइट पर जाकर ऐसा किया जा सकता है।
इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करना होता है और आप माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में लॉग-इन कर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।
आप चाहें तो अपने विंडोज 10 कंप्यूटर की सेटिंग्स में जाकर भी ऐसा कर सकते हैं।
आपको सेटिंग्स के 'अपडेट एंड सिक्योरिटी' सेक्शन में 'विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम' पर क्लिक करना होगा।
डाउनलोड
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं विंडोज 11
माइक्रोसॉफ्ट ने पहले ही कन्फर्म कर दिया है कि विंडोज 11 के प्रिव्यू बिल्ड्स अगले सप्ताह से रोलआउट किए जाएंगे।
विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए कंपनी ने कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं।
आपके सिस्टम में 64 बिट प्रोसेसर, 4GB रैम और कम से कम 64GB स्टोरेज होना चाहिए।
आप माइक्रोसॉफ्ट की PC हेल्थ ऐप डाउनलोड कर मिनिमम रिक्वायरमेंट्स चेक कर सकते हैं, जिससे पता चले कि आपके सिस्टम को नया अपडेट मिलेगा या नहीं।