कुछ वक्त के लिए छुपाना चाहते हैं कोई इंस्टाग्राम पोस्ट? ऐसे कर सकते हैं आर्काइव
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर अगर आप कोई पुरानी पोस्ट या फोटो हाइड करना चाहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है। पहले हाइड की गई फोटो को अनहाइड करने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जाता है। हाल ही में बॉलीवुड कपल विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी की तस्वीरें अनआर्काइव कर दी हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप भी अपनी पोस्ट्स कैसे हाइड कर सकते हैं।
फोटोज हाइड करने की हो सकती हैं कई वजहें
हो सकता है कि आपने पहले कोई पोस्ट शेयर की हो और उसे बाद में अपनी फीड से हटाना चाहें। ऐसा करने के लिए वह पोस्ट या फोटो पूरी तरह डिलीट करने की जरूरत नहीं हैं। पुरानी पोस्ट को आर्काइव कर प्रोफाइल से छुपाया जा सकता है और वह बाकियों को दिखना बंद हो जाती है। आप जब चाहें इस आर्काइव की गई पोस्ट को दोबारा शेयर या अनहाइड कर सकते हैं।
मौजूदा पोस्ट हाइड करने के लिए ऐसा करें
इंस्टाग्राम पर पहले शेयर की गई कोई पोस्ट हाइड करनी हो तो सबसे पहले मोबाइल पर ऐप ओपेन करने के बाद प्रोफाइल पर जाना होगा। यहां दिख रहीं सारी फोटोज में से उस फोटो पर टैप करें, जिसे हाइड करना है। इसके टॉप राइट कॉर्नर में दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद आर्काइव का विकल्प दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद पोस्ट आर्काइव हो जाएगी और प्रोफाइल पर दिखना बंद हो जाएगी।
हाइड किए गए पोस्ट्स ऐसे करें अनआर्काइव
अगर आपने पहले कोई पोस्ट आर्काइव की है तो उसे प्रोफाइल पर दोबारा दिखाने के लिए अनआर्काइव करना होगा। प्रोफाइल में जाने के बाद आपको पोस्ट के टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। अगर पोस्ट आर्काइव की गई है तो नया अनआर्काइव विकल्प दिखाई देगा। इसे चुनने के बाद पोस्ट दोबारा प्रोफाइल पर दिखने लगेगी। आप प्रोफाइल पर दिखने वाली तीन लाइन्स पर टैप कर सभी आर्काइव्ड पोस्ट एकसाथ भी देख सकते हैं।
बीते साल का रिव्यू दिखा रही है इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम ऐप साल 2021 के आखिर में इयर-इन-रिव्यू ट्रेंड फॉलो कर रही है। ऐप की ओर से नए फीचर प्लेबैक की जानकारी दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स पिछले 12 महीने में शेयर की गई स्टोरीज एकसाथ देख पाएंगे और पूरे साल का रिव्यू शेयर कर सकेंगे। वहीं, फेसबुक पर ऐसा ही विकल्प ईयर टुगेदर नाम से मिल रहा है। इससे आप साल 2021 में दोस्तों के साथ शेयर किए गए फोटोज, लोकेशंस और दूसरे अनुभव एकसाथ देख पाएंगे।
सुरक्षा से जुड़े फीचर्स लेकर आई है ऐप
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को ऐप पर सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव देना चाहती है और इस दिशा में कदम उठा रही है। प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और यूजर्स को सेफ्टी फीचर्स का फायदा देने के लिए इंस्टाग्राम अब यूजर्स से उनका बर्थडे पूछ रही है। अगर यूजर्स ऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना बर्थडे शेयर करना ही होगा। ऐसा ना करने की स्थिति में उन्हें मिलने वाले फीचर्स कम कर दिए जाएंगे।