माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम, मिले नए फीचर्स
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने बड़े इवेंट में अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नेक्स्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ढेरों बदलावों के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 लेकर आई है और विंडोज 10 के मौजूदा फीचर्स के साथ-साथ कई नए फीचर्स को इसमें जगह दी गई है।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए लाए गए नए OS में यूजर्स इंटरफेस से जुड़े ढेरों बदलाव किए हैं।
आइए जानते हैं कि विंडोज 11 में कौन से नए फीचर्स मिले हैं।
लॉन्च
आधिकारिक इवेंट में दी जानकारी
माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक वर्चुअल इवेंट में विंडोज 11 के नए UI और फीचर्स की जानकारी दी है।
कंपनी करीब छह साल बाद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन लेकर आई है।
इससे पहले साल 2015 में विंडोज 10 को खास फीचर्स और इंटरफेस के साथ लाया गया था और कंपनी ने कहा था कि यह एक OS के बजाय सर्विस है।
माना जा रहा था कि इसके बाद कंपनी विंडोज 10 को अपडेट्स देती रहेगी और नया OS नहीं लाएगी।
अपडेट
फ्री में मिलेगा विंडोज 11 का अपडेट
जो डेस्कटॉप यूजर्स अपने PC में लाइसेंस्ड विंडोज वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें लेटेस्ट वर्जन का अपडेट फ्री में अपने आप मिल जाएगा।
फ्री अपडेट पाने के लिए यूजर्स के डिवाइस में विंडोज 10, विंडोज 8.1 या विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल होना चाहिए।
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट इससे पहले विंडोज 7 यूजर्स के लिए विंडोज 10 पर फ्री में अपग्रेड करने का विकल्प फ्री अपग्रेड प्रोग्राम के साथ लाई थी।
स्टार्ट मेन्यू
विंडोज 11 में बदला स्टार्ट मेन्यू का स्टाइल
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के साथ यूजर्स इंटरफेस में ढेरों बदलाव किए हैं।
इसमें नया स्टार्ट मेन्यू दिया गया है और पुराने टाइल्स व्यू को हटा दिया गया है।
साथ ही यूजर्स को टास्कबार में आइकन्स पहले की तरह बाईं ओर नहीं बल्कि बीच में दिखाए जाएंगे।
हालांकि, जिन्हें पुराना इंटरफेस पसंद है, वे आइकन्स को पहले की तरह साइड में मूव कर पाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट ने नए ऐप्लिकेशन स्टोर को भी विंडोज 11 का हिस्सा बनाया है।
ऐप्स
विंडोज 11 में मिलेगा एंड्रॉयड ऐप्स सपोर्ट
विंडोज 11 में दिए गए नए ऐप स्टोर के साथ अमेजन ऐप स्टोर के साथ यूजर्स को एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट भी मिल जाएगा।
यूजर्स इन ऐप्स को अपने डेस्कटॉप पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में स्मार्टफोन फॉरमेट में इस्तेमाल कर पाएंगे।
एंड्रॉयड ऐप्स से जुड़े इस फीचर को स्नैप लेआउट्स नाम दिया गया है।
यह फीचर विंडोज 10 में पहले से मिल रहे स्प्लिट स्क्रीन विकल्प का बेहतर अपडेटेड वर्जन है।
फीचर्स
गेमिंग और बिजनेस फीचर्स हुए शामिल
गेमिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने नया ऑटो HDR फीचर लॉन्च किया है, जिससे बेहतर विजुअल्स स्क्रीन पर दिखें।
विंडोज 11 में डायरेक्ट-X 12 अल्टीमेट और X-बॉक्स गेम पास का सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी की ओर से विंडोज 11 में बिजनेस यूजर्स के लिए कई खास फीचर्स दिए गए हैं और ऑपरेटिंग सिस्टम ऐप्स को अपने आप सिंगल स्क्रीन पर एडजस्ट कर लेता है, जिन्हें बाद में अनडॉक किया जा सकता है।