Page Loader
ट्रूकॉलर 12 अपडेट में आए फ्री कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो कॉलर ID और घोस्ट कॉल जैसे फीचर्स
ट्रूकॉलर ऐप को नया अपडेट कई फीचर्स के साथ दिया गया है।

ट्रूकॉलर 12 अपडेट में आए फ्री कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो कॉलर ID और घोस्ट कॉल जैसे फीचर्स

Nov 26, 2021
01:46 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय ऐप ट्रूकॉलर की ओर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया अपडेट रिलीज किया गया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स किसी अनजान नंबर की कॉलर ID देख सकते हैं और स्पैम कॉल्स को ब्लॉक कर पाते हैं। नया ट्रूकॉलर 12 अपडेट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कई फेज में रोलआउट किया जाएगा और इसमें नए यूजर्स इंटरफेस के अलावा ढेरों फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। इन फीचर्स में वीडियो कॉलर ID, कॉल रिकॉर्डिंग और घोस्ट कॉल शामिल हैं।

अपडेट

डिजाइन लेआउट में भी किया बदलाव

ट्रूकॉलर की ओर से ऐप के डिजाइन लेआउट में भी बदलाव किए गए हैं। कई फीचर्स फ्री हैं और सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किए गए हैं। वहीं, कुछ प्रीमियम फीचर्स का फायदा केवल उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके पास ट्रूकॉलर गोल्ड का सब्सक्रिप्शन है और जो ऐप के प्रीमियम यूजर्स हैं। नए UI में कॉल्स और SMS के लिए अलग-अलग टैब्स दिए गए हैं, जिससे उन्हें एकसाथ देखना आसान हो।

रिकॉर्डिंग

कॉल रिकॉर्ड करना अब पहले से आसान

जो एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन से होने वाली कॉल्स रिकॉर्ड करना चाहते हैं, वे ट्रूकॉलर के फ्री टूल की मदद ले सकते हैं। कंपनी ने कहा है, "अगर आपका डिवाइस मैन्युफैक्चरर कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प नहीं देता, तब भी नए फीचर के साथ आप कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं। सभी रिकॉर्डिंग्स स्मार्टफोन के लोकल स्टोरेज में सेव की जाती हैं और ट्रूकॉलर इन्हें ऐक्सेस नहीं करती। यूजर्स इन रिकॉर्डिंग्स को ऐप में या फाइल ब्राउजर में जाकर सुन सकते हैं।"

घोस्ट कॉल

प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्राइबर्स को यह फीचर

एक नए प्रैंक और यूटिलिटी टूल को भी ट्रूकॉलर ऐप का हिस्सा बनाया गया है, हालांकि यह फीचर केवल ट्रूकॉलर प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। ट्रूकॉलर ने कहा है, "आप इस फीचर के साथ एक नाम, नंबर और फोटो चुन सकते हैं, जिससे आसपास बैठे लोगों को लगे कि आपको उस कॉन्टैक्ट की ओर से कॉल किया जा रहा है।" यूजर्स अपनी फोनबुक से कोई कॉन्टैक्ट चुन पाएंगे और घोस्ट कॉल के लिए उसे शेड्यूल कर सकेंगे।"

वीडियो

कॉल आने पर दिखेगी वीडियो कॉलर ID

एक नया वीडियो कॉलर ID फीचर भी यूजर्स को लेटेस्ट अपडेट के साथ मिल रहा है। इस फीचर की मदद से डिवाइस में सेव किसी कॉन्टैक्ट का कॉल आने पर स्क्रीन पर उसका शॉर्ट वीडियो प्ले होने लगेगा। यूजर्स खुद अपने दोस्तों या फिर फैमिली मेंबर्स के लिए शॉर्ट वीडियो चुन पाएंगे। इसके अलावा उन्हें बिल्ट-इन वीडियो टेम्प्लेट्स से चुनने या फिर अपना खुद का वीडियो बनाने का विकल्प दिया जाएगा।

कॉल एनाउंस

कॉल एनाउंस फीचर भी मिलेगा

कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट अपडेट के साथ कॉल एनाउंस फीचर का फायदा भी गोल्ड और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा। नाम से ही साफ है कि कॉल एनाउंस फीचर के साथ कॉलर का नाम और नंबर बोलकर सुनाया जाएगा। इसके अलावा ऐप में मौजूद बग्स को भी लेटेस्ट अपडेट के साथ फिक्स किया गया है। एंड्रॉयड के बाद इसे सभी मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।