पसंद ना आए विंडोज 11 तो विंडोज 10 पर कर सकेंगे स्विच, इतना वक्त देगी माइक्रोसॉफ्ट
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन विंडोज 11 लॉन्च कर दिया है।
इसका अर्ली ऐक्सेस उन यूजर्स को मिल रहा है, जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं।
साथ ही कंपनी लगातार विंडोज 11 से जुड़ी नई घोषणाएं कर रही है और नए अपडेट्स दे रही है।
अब माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पसंद ना आने पर यूजर्स वापस विंडोज 10 में स्विच कर सकेंगे।
रिपोर्ट
मिलेगा विंडोज 10 पर रोल बैक का विकल्प
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया था कि विंडोज 7 यूजर्स के लिए विंडोज 11 इंस्टॉल करने की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि विंडोज 11 पर अपग्रेड करने वाले यूजर्स को नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद विंडोज 10 पर वापस 'रोल बैक' कर सकेंगे।
हालांकि, यूजर्स को ऐसा एक तय वक्त के अंदर ही करना होगा। इस प्रक्रिया में यूजर्स का डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
विकल्प
10 दिन के अंदर करना होगा स्विच
विंडोज 11 रोलआउट होने के बाद विंडोज 10 यूजर्स को अपने आप लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगा।
हॉट हार्डवेयर की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए वर्जन पर अपग्रेड करने वाले यूजर्स को दोबारा विंडोज 10 पर डाउनग्रेड के लिए 10 दिन का वक्त मिलेगा।
रिपोर्ट में हार्डवेयर मैन्युफैक्चरर MSI की ओर से रिलीज किए गए फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस (FAQs) का जिक्र है और बताया गया है कि विंडोज 11 यूजर्स को वापस विंडोज 10 पर लौटने का विकल्प मिलेगा।
FAQ
विंडोज यूजर्स के पास चुनने का विकल्प
FAQs सेक्शन में MSI ने 'विंडोज 10 पर वापस जाने' से जुड़े सवाल में जवाब में लिखा है कि यूजर्स को ऐसा विकल्प मिलेगा।
जवाब में लिखा है, "विंडोज 11 इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को विंडोज 10 पर वापस आना चाहें तो उन्हें 10 दिन का वक्त दिया जाएगा और वे अपनी फाइल्स और डाटा भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन पर वापस ला सकेंगे।"
निर्देश बेशक MSI कस्टमर्स के लिए हों लेकिन यह बात सभी यूजर्स पर लागू होगी।
नुकसान
10 दिन बाद करना होगा क्लीन इंस्टॉल
अगर 10 दिन तक विंडोज 11 के बाद यूजर्स विंडोज 10 पर स्विच करना चाहें तो उन्हें 'क्लीन इंस्टॉल' करने का विकल्प मिलेगा।
इससे पहले डाटा का बैकअप लेना जरूरी है क्योंकि क्लीन इंस्टॉल में डिवाइस पर मौजूद डाटा डिलीट हो जाता है।
विंडोज यूजर्स को नए वर्जन पर अपग्रेड करते वक्त पुराने वर्जन का एक 'विंडोज ओल्ड' फोल्डर ऑपरेटिंग सिस्टम में बन जाता है।
इससे पहले यूजर्स को 30 दिन का वक्त डाउनग्रेड करने के लिए मिलता था।
अपडेट
हर साल मिलेगा एक बड़ा अपडेट
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 के लिए फीचर अपडेट्स प्लान की जानकारी दी है।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि विंडोज 11 के लिए साल में एक बार बड़ा फीचर अपडेट रोलआउट किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी हर महीने क्वॉलिटी अपडेट्स भी विंडोज 11 के लिए रोलआउट करती रहेगी।
इस तरह हर महीने आने वाले अपडेट्स के जरिए यूजर्स को नए सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे और बग्स फिक्स किए जाएंगे।