माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 सभी के लिए रिलीज, अब वर्चुअल होगा आपका कंप्यूटर
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 क्लाउड सर्विस लॉन्च की थी और अब इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है।
इंस्पायर 2021 इवेंट में शोकेस किए गए इस स्वीट (Suite) के साथ यूजर्स को फुल-फ्लेज्ड विंडोज एक्सपीरियंस क्लाउड पर मिलेगा और कंपनी इसे 'क्लाउड PC' नाम दे रही है।
कई कन्फिगरेशंस के साथ आने वाले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 को यूजर्स 1,555 रुपये की प्रतिमाह की शुरुआती कीमत पर ऐक्सेस कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर
इन कन्फिगरेशंस में लाई कंपनी
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 को यूजर्स के लिए दो मुख्य कन्फिगरेशंस में उतारा गया है, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 बिजनेस और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 इंटरप्राइज शामिल हैं।
पिछले महीने इनसे जुड़ी आधिकारिक घोषणा के बाद केवल एक माइक्रोसॉफ्ट 365 SKU की कीमत बताई गई थी लेकिन वह क्लाउड कंप्यूटिंग का फुल फ्लेज्ड वर्जन नहीं था।
कंपनी ने यूजर्स के लिए कंप्लीट क्लाउड PC एक्सपीरियंस और उसकी कीमत से अब पर्दा उठाया है।
कीमत
अलग कन्फिगरेशन के लिए अलग कीमत
भारत में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 इस्तेमाल करने के लिए शुरुआती कीमत 1,555 रुपये प्रतिमाह है, जो अलग-अलग कन्फिगरेशन और फायदों के हिसाब से 12,295 रुपये प्रतिमाह तक जाती है।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 बिजनेस और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 इंटरप्राइज की शुरुआती और टॉप-एंड कीमतें एक जितनी हैं।
हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 SKU में 300 यूजर्स प्रति ऑर्गनाजेशन की लिमिट भी लगाई गई है।
बेसिक विंडोज 365 बिजनेस SKU लेने वाले ग्राहकों को वैलिड विंडोज 10 प्रो लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी।
भारत
भारतीय मार्केट में इतनी रखी गई कीमत
1,555 रुपये प्रतिमाह देने वाले यूजर्स को सिंगर वर्चुअल कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा।
आप 2,180 रुपये प्रतिमाह में दो वर्चुअल कोर्स और 4GB रैम पर अपग्रेड कर सकते हैं।
अगर आपके पास विंडोज 10 प्रो लाइसेंस नहीं है तो आप 1,865 रुपये प्रतिमाह में विंडोज 365 बिजनेस ले सकते हैं।
टॉप-एंड SKU में आठ वर्चुअल कोर्स, 32GB रैम और 512GB स्टोरेज 12,295 रुपये प्रतिमाह में मिलता है, अगर इसे विंडोज हाइब्रीड बेनिफिट के साथ खरीदा जाए।
ट्रायल
फ्री में ले सकते हैं दो महीने का ट्रायल
यूजर्स दो महीने के लिए विंडोज 365 बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं और उन्हें तुरंत कोई भुगतान नहीं करना होगा।
इस तरह यूजर्स नई सेवा आजमाकर देख पाएंगे और फीडबैक दे सकेंगे।
हालांकि, ट्रायल खत्म होते ही यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन पर माइग्रेट कर दिया जाएगा।
साथ ही जिन सामान्य यूजर्स के पास पहले से कोई विंडोज लाइसेंस नहीं है, वे 12,605 रुपये प्रतिमाह देकर विंडोज 365 ऐक्सेस कर सकते हैं।
फायदा
सभी डिवाइसेज पर विंडोज एक्सपीरियंस
विंडोज 365 बिजनेस को खास तौर से यूजर्स को इजी-टू-गो एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
इसके लिए अलग से अज्यूर (Azure) सब्सक्रिप्शन या डोमेन कंट्रोलर लेने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सभी कंपोनेंट्स क्लाउड पर काम करेंगे और सीधे माइक्रोसॉफ्ट यह सेवा ऑफर कर रही है।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 इंटरप्राइज को बड़ी टीम वाले ऑर्गनाइजेशंस के लिए डिजाइन किया गया है।
इन्हें जरूरत के हिसाब से रैम, CPU और स्टोरेज में बदलाव करने के विकल्प मिलेंगे।
क्या आप जानते हैं?
क्या है क्लाउड कंप्यूटिंग का मतलब?
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 जैसी क्लाउड आधारित सेवा के साथ यूजर्स को भारी-भरकम कंप्यूटर की क्षमता सामान्य डिवाइसेज पर दी जाएगी। रैम से लेकर स्टोरेज तक सभी वर्चुअल और क्लाउड पर होंगे, जिससे आईपैड जैसे साधारण डिवाइस में फुल-फ्लेज्ड विंडोज एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा।