AI से 80 प्रतिशत नौकरियां जाने की आशंका, विशेषज्ञ ने कही ये बातें
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल खनिज से लेकर स्वास्थ्य और कई अन्य उद्योगों में लंबे समय से हो रहा है, लेकिन बीते साल लॉन्च हुए OpenAI के जनरेटिव AI चैटबॉट ChatGPT ने इस क्षेत्र में तहलका मचा दिया।
टेक जगत के कई दिग्गज इसे क्रांतिकारी खोज बताते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं, जो AI को नौकरियों और समाज के लिए खतरा मानते हैं।
उनका कहना है कि इससे कई क्षेत्रों में नौकरियां जाने का खतरा है।
संभावना
आने वाले सालों में 80 प्रतिशत नौकरियां खत्म करेगा AGI
AI विशेषज्ञ और अमेरिकी-ब्राजीलियन रिसर्चर बेन गोएर्त्जेल कहते हैं कि AI आने वाले वर्षों में 80 प्रतिशत इंसानी नौकरियों की जगह ले सकता है।
उनके मुताबिक, अभी जो काम इंसान बिना आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) के कर रहे हैं उनमें से 80 प्रतिशत नौकरियों को AGI खत्म कर सकता है।
बता दें कि AGI मुश्किल काम को पूरा करने और समस्याओं का समाधान खोजने में सक्षम है। इस्तेमाल के हिसाब से इसे अलग-अलग तरह से परिभाषित किया जाता है।
परिभाषा
क्या है AGI?
AGI खास तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम होते हैं, जिनके सॉफ्टवेयर में इंसानों की तरह सोचने, समझने और मुश्किलों को हल करने की क्षमता होती हैं।
ये इंसानों की तरह समझकर माहौल के मुताबिक प्रतिक्रिया करने के लिए फैसले करने में सक्षम होते हैं और इनमें इंसानों से ज्यादा सामान्य बुद्धिमत्ता होती है।
आसान भाषा में समझें तो AGI को AI की क्षमता का विस्तार करने वाला स्ट्रॉन्ग AI कह सकते हैं।
रोबोट
प्रसिद्ध रोबोट निर्माता हैं गोएर्त्जेल
गोएर्त्जेल के मुताबिक, उन्हें AI से खतरा नहीं बल्कि लाभ दिखता है। उनके मुताबिक, लोग जीवन जीने के लिए काम करने की तुलना में बेहतर चीजें पा सकते हैं।
बता दें कि गणितज्ञ और प्रसिद्ध रोबोट निर्माता गोएर्त्जेल सिंगुलैरिटीनेट के संस्थापक और CEO हैं। सिंगुलैरिटीनेट एक रिसर्च ग्रुप है, जिसे गोएर्त्जेल ने AGI बनाने के लिए इंसानों जैसी सोच, समझ और तुलना करने जैसी क्षमताओं से लैस AI तैयार करने के लिए लॉन्च किया था।
इंटरव्यू
सिर्फ कुछ साल दूर है AGI- गोएर्त्जेल
गोएर्त्जेल ने समाचार एजेंसी AFP को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि AGI सिर्फ कुछ साल दूर है। उन्होंने AI रिसर्च पर रोक लगाने के हाल के प्रयासों के खिलाफ भी अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा, "अगर हम चाहते हैं कि मशीनें वास्तव में लोगों की तरह स्मार्ट हों और अनजान चीजों से निपटने में भी उतनी ही चुस्त हों तो उन्हें ट्रेनिंग और प्रोग्रामिंग से आगे बढ़ने में सक्षम होना चाहिए। हम अभी वहां तक नहीं पहुंचे हैं।"
रोक
गोएर्त्जेल ने AI के विकास में रोक को नहीं माना सही
AI के विकास पर रोक लगाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में गोएर्त्जेल ने कहा कि इसे रोकना नहीं चाहिए। यह बहुत रोचक AI सिस्टम हैं, लेकिन ये मानव स्तर की सामान्य समझ में सक्षम नहीं हैं क्योंकि ये कठिन और मल्टीस्टेज रीजनिंग नहीं कर सकते।
उनके मुताबिक ये AI सिर्फ उतना ही कर सकते हैं, जितनी उन्हें ट्रेनिंग दी गई है। ये ट्रेनिंग डाटा के दायरे के बाहर नई चीजों का अविष्कार नहीं कर सकते।
खोज
ChatGPT आने से बढ़ा AI का मुकाबला
ChatGPT की लोकप्रियता ने टेक कंपनियों के बीच AI से जुड़ी नई खोजों की प्रतिस्पर्धा बढ़ा दी है।
कंपनियों के बीच एक-दूसरे के AI मॉडल से ज्यादा ताकतवर मॉडल लॉन्च करने की होड़ मच गई।
इसे देखते हुए एलन मस्क और ऐपल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक सहित कई हस्तियों ने कुछ समय पहले ही AI के विकास पर 6 महीने की रोक की मांग करने वाले पेपर पर साइन किये थे।
उन्होंने इसे समाज के लिए खतरनाक करार दिया था।
गूगल
जेफ्री हिंटन ने AI को बताया खतरा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के गॉडफादर कहे जाने वाले जेफ्री हिंटन ने AI के खतरों के बारे में आगाह करने के लिए हाल ही में गूगल की नौकरी छोड़ दी है।
हालांकि, बिल गेट्स जैसे टेक जगत के धुरंधर भी हैं जो AI के विकास पर रोक लगाने के विचार को सही नहीं मानते और वो इसे बड़ी और क्रांतिकारी खोज बताते हैं।
गेट्स AI के विकास में रोक को टेक्नोलॉजी के विकास में बाधा मानते हैं।
नौकरी
गोल्डमैन सैक्स ने जताई AI से नौकरी जाने की आशंका
गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले समय में AI 70 प्रतिशत नौकरियां खत्म कर देगा। रिपोर्ट के मुताबिक, AI से अमेरिका और यूरोपीय संघ में कम से कम दो-तिहाई नौकरियां खतरे में हैं।
गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, प्रशासनिक और कानूनी क्षेत्र की नौकरियां इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी। हालांकि, जिन कार्यों को करने के लिए शारीरिक क्षमता की जरूरत होती है, उन नौकरियों को AI से कम खतरा है।