एलन मस्क OpenAI को टक्कर देने के लिए अपने AI स्टार्टअप पर कर रहे हैं काम
अरबपति एलन मस्क इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, एलन मस्क एक ऐसे AI स्टार्टअप शुरू करने पर काम कर रहे हैं, जो ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI को टक्कर देगी। इस स्टार्टअप के लिए मस्क AI शोधकर्ताओं और इंजीनियरों की एक टीम बना रही है। वह स्पेस-X और टेस्ला इंक के निवेशकों के साथ नए स्टार्टअप में पैसा लगाने के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं।
मस्क ने पिछले महीने रजिस्टर्ड किया फर्म
स्टेट फाइलिंग के अनुसार, एलन मस्क ने पिछले महीने नेवादा में शामिल X.AI कॉर्प नामक एक फर्म को रजिस्टर्ड किया था। फर्म ने मस्क को एकमात्र डायरेक्टर के रूप में सूचीबद्ध किया है और मस्क के परिवार कार्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को सेक्रेटरी के रूप में सूचीबद्ध किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि रजिस्टर्ड कराया गया फर्म मस्क के कथित AI स्टार्टअप से संबंधित है या नहीं।