Page Loader
नोएडा: एलन मस्क को बुलाने के नाम पर 8,000 रुपये में बेचे टिकट, फर्जी निकला सम्मेलन
ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड स्टार्टअप कंवेंशन में नवोदित उद्यमियों ने हंगामा किया (तस्वीर: ट्विटर/@zaffer_8502)

नोएडा: एलन मस्क को बुलाने के नाम पर 8,000 रुपये में बेचे टिकट, फर्जी निकला सम्मेलन

लेखन गजेंद्र
Apr 05, 2023
04:42 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 'विश्व स्टार्टअप सम्मेलन' में विश्व के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाने का वादा किया गया था और इसकी टिकट 8,000 रुपये की रखी गई थी। जब टिकट खरीदकर नवोदित उद्यमी कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो किसी वैश्विक चेहरे को न पाकर चौंक गए। उन्होंने घोटाले का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। बाद में पुलिस भी पहुंची। सम्मेलन को निवेशक ल्यूक तलवार और अर्जुन चौधरी ने आयोजित किया था। यह 24 मार्च से शुरू था।

घोटाला

वेबसाइट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तस्वीर

आयोजनकर्ताओं ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा निवेश उत्सव बताते हुए एलन मस्क, सुंदर पिचाई, गौतम अडाणी, केंद्रीय मंत्रियों और वैश्विक निवेशकों को एक छत के नीचे लाने का वादा किया था। NDTV के मुताबिक, सम्मेलन की वेबसाइट पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित शीर्ष भारतीय अधिकारियों को दिखाया गया है। कार्यक्रम का प्रचार लेखक चेतन भगत, अंकुर वारिकू और MBA चायवाला ने सोशल मीडिया पर किया था।

ट्विटर पोस्ट

हंगामा करते लोगों को संभालती पुलिस