Page Loader
इटली ने ChatGPT पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह
ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था

इटली ने ChatGPT पर लगाया प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Mar 31, 2023
06:42 pm

क्या है खबर?

इटली ने कथित तौर पर गोपनीयता उल्लंघन का हवाला देते हुए शुक्रवार को OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT पर प्रतिबंध लगा दिया है। इटली की DPA (डाटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी) ने OpenAI से डाटा प्रोसेसिंग बंद करने को कहा है। अथॉरिटी का मानना ​​है कि OpenAI ChatGPT के साथ यूरोप के जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) का उल्लंघन कर रहा है। ChatGPT को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और तब से यह बेहद लोकप्रिय हुआ है।

जवाब

20 दिन में OpenAI को देना होगा जवाब

DPA इस बात से भी चिंतित है कि OpenAI यूजर्स के डाटा को अवैध रूप से हैंडल कर रहा है। अथॉरिटी ने OpenAI को 20 दिन के भीतर जवाब देने के लिए कहा है कि वह ChatGPT को GDPR के अनुपालन में कैसे लाने की योजना बना रही है। घोषणा ऐसे समय में हुई है जब यूरोपीय पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने सोमवार को चेतावनी दी थी कि अपराधी साइबर अपराध करने के लिए ChatGPT का उपयोग कर रहे हैं।