दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का सबसे महंगा तलाक, 2.52 लाख करोड़ रुपये में हुआ समझौता
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ऑनलाइन रिटेल कपंनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच दुनिया का सबसे महंगा तलाक हुआ है।
दोनों के बीच हुए समझौते की कुल कीमत 35 अरब डॉलर (2.52 लाख करोड़ रुपये) है।
मैकेंजी को यह पैसे अमेजन में हिस्सेदारी के तौर पर प्राप्त होंगे।
इसी के साथ वह दुनिया की चौथी सबसे अमीर महिला भी बन गई है, जबकि बेजोस अभी भी सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।
समझौता
अमेजन में बेजोस की हिस्सेदारी का 25 प्रतिशत मैकेंजी को
दोनों के बीच हुए तलाक समझौते के अनुसार, बेजोस अमेजन में अपनी 16.3 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 4 प्रतिशत मैकेंजी को देंगे।
इन शेयर्स की कुल कीमत 2.52 लाख करोड़ रुपये है।
हालांकि मौकेंजी ने अपनी हिस्सेदारी के वोटिंग अधिकार बेजोस को दिए हैं।
बदले में मैकेंजी बेजोस 'वॉशिंगटन पोस्ट' अखबार और स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन में कोई हिस्सेदारी नहीं मांगी है।
बेजोस 7.87 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
डाटा
पहले यह था दुनिया का सबसे महंगा तलाक
बेजोस और मैकेंजी के इस तलाक से पहले कला व्यापारी एलक विलडनस्टीन और उनकी पत्नी जॉसलीन का तलाक दुनिया का सबसे महंगा तलाक था। 1999 में इन दोनों के बीच 3.8 अरब डॉलर का तलाक समझौता हुआ था।
कानून
अगर ऐसा करती मैकेंजी तो सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहते बेजोस
अमेरिकी कानूनों के हिसाब से शादी के बाद अर्जित की गई संपत्ति के आधे हिस्से पर तलाक के बाद पत्नी का हक होता है।
मैकेंजी चाहती तो बेजोस की अमेजन में हिस्सेदारी के आधे हिस्से यानि 8 प्रतिशत शेयर्स पर दावा कर सकती थीं क्योंकि उनकी शादी के एक साल बाद 1994 में बेजोस ने अमेजन की शुरुआत की थी।
अगर वह ऐसा करती तो बेजोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहते और चौथे नंबर पर आ जाते।
जानकारी
जॉब इंटव्यू पर हुई थी दोनों की मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात 1992 में एक जॉब इंटव्यू के समय हुई थी और बेजोस ने मैकेंजी का इंटव्यू लिया था। एक साल बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों के 4 बच्चे हैं। मैकेंजी एक सफल उपन्यासकार हैं और उन्होंने 2 किताबें लिखी हैं।
योगदान
अमेजन के विकास में मैकेंजी का अहम योगदान
मैकेंजी का अमेजन के विकास में भी बेहद अहम योगदान रहा है और कंपनी के पहले कॉन्ट्रैक्ट की डील उन्होंने ही की थी।
एक गैराज से शुरु हुई अमेजन आज दुनिया की शीर्ष 3 कंपनियों में शामिल है और पिछले साल उसने 232.8 अरब डॉलर की ब्रिकी की, जिसकी मदद से बेजोस को 131 अरब डॉलर की कमाई हुई और वह बिल गेट्स को पछाड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
वजह
यह बताई जा रही तलाक की वजह
बता दें कि बेजोस और मैकेंजी ने जनवरी में तलाक लेने का ऐलान किया था।
उनकी इस घोषणा के एक दिन बाद अमेरिकी मैग्जीन 'द एनक्वाइरर' ने दावा किया था कि इस तलाक की वजह बेजोस और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज का रिश्ता है।
मैगजीन ने दोनों के निजी संदेश और तस्वीरें छापते हुए दावा किया था कि बेजोस और सांचेज रिलेशन में हैं।
बेजोस ने मैगजीन पर खुद को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।