ट्विटर इन कंपनियों को मुफ्त में प्रदान करेगी वेरिफिकेशन चेकमार्क
एलन मस्क के स्वामित्व वाली माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने 'वेरीफिकेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन' फीचर को विश्व स्तर पर शुरू कर दिया है। कंपनियों को अपनी वेरिफिकेशन और चेकमार्क को बनाए रखने के ट्विटर को कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, ट्विटर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले 500 विज्ञापनदाताओं और सबसे अधिक फॉलोवर्स वाली 10,000 कंपनियों को फ्री पास दे सकती है, जिससे वह मुफ्त में प्लेटफॉर्म पर वेरिफिकेशन बनाये रह सकते हैं।
वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन का चार्ज
ट्विटर के वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन की कीमत 82,300 रुपये प्रतिमाह है, लेकिन मुख्य अकाउंट्स से जुड़े अन्य अकाउंट्स के वेरिफिकेशन के लिए प्रति अकाउंट 4,120 रुपये प्रतिमाह अलग से चार्ज लगेगा। इस सर्विस को लेने वाले ऑर्गनाइजेशन के ट्विटर अकाउंट में गोल्डन चेकमार्क के साथ ब्रांड का लोगो भी दिखेगा। लोगो पर क्लिक कर यूजर्स मुख्य कंपनी के हैंडल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ट्विटर के मुताबिक, बड़ी संख्या में अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियों ने नई सर्विस को ज्वाइन किया है।