एलन मस्क ने बदल दिया ट्विटर का लोगो, डॉज ने ली चिड़िया की जगह
क्या है खबर?
ट्विटर की पहचान रह चुकी नीली चिड़िया की जगह अब डॉज ने ले ली है।
दरअसल, ट्विटर के CEO एलन मस्क ने कंपनी का लोगो बदल दिया है और नया लोगो डॉज डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का भी लोगो है।
मस्क डॉजकॉइन के समर्थक भी रहे हैं। यह डॉज मीम्स के तौर पर भी शेयर किया जाता रहा है।
ट्विटर का लोगो बदले जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मस्क और उनके फैसलों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
ट्विटर
ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #DOGE
ट्विटर का नया लोगो सामने आने के बाद #DOGE ट्रेंड करने लगा। लोगों के कयास के बीच एलन मस्क ने भी एक फोटो ट्वीट कर इसका संकेत दे दिया।
मस्क द्वारा ट्वीट की गई फोटो में डॉज कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा है और ट्विटर की नीली चिड़िया को देख रहे एक शख्स से कह रहा है कि वह पुरानी फोटो है।
इससे साफ हो गया कि अब एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है।
लोगो
एलन मस्क ने फरवरी में दे दिया था संकेत
ट्विटर लोगो बदले जाने से पहले ही एलन मस्क ने इससे जुड़ा संकेत दे दिया था। उन्होंने इस साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। उसके कैप्शन में मस्क ने लिखा था, 'ट्विटर के नए CEO कमाल के हैं।'
फोटो में एक कुत्ता ट्विटर के CEO की कुर्सी पर बैठा था और उसकी पहनी ड्रेस पर CEO लिखा हुआ था।
उसका नाम फ्लोकी और उसका पद चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) लिखा हुआ था।
डॉग
डॉजकॉइन ने बताई डॉज की कहानी
ट्विटर ने लोगो बदलकर चिड़िया की जगह जिस डॉग की तस्वीर लगाई है, उसको लेकर डॉजकॉइन ने भी ट्वीट किया है।
डॉजकॉइन ने ट्वीट कर बताया कि इस कुत्ते का नाम काबोसु है। यह जापान के सकुरा में अपने मालिक अत्सुको सातो के साथ रहता है।
अत्सुको सातो ने साल 2010 में अपने ब्लॉग पर काबोसु की तस्वीरें अपलोड की थी।
बाद में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी के लिए इस तस्वीर का इस्तेमाल मीम्स के तौर पर होने लगा।
ट्वीट
ट्विटर ने नहीं दी आधिकारिक जानकारी
मस्क का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ट्विटर खरीदने से पहले एक यूजर से कंपनी खरीदने और उसका लोगो बदलने का वादा किया था। मस्क के इस पुराने ट्वीट पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हालांकि, ट्विटर का लोगो बदले जाने को लेकर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मस्क और डॉजकॉइन के ट्वीट से साबित हो गया है कि ट्विटर का लोगो हमेशा के लिए बदल दिया गया है।