Page Loader
पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा CME क्लाउड, कल आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान
सौर तूफान के वजह से रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है (तस्वीर: नासा)

पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा CME क्लाउड, कल आ सकता है शक्तिशाली सौर तूफान

May 09, 2023
11:56 am

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण बीते दिनों M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ था। इस विस्फोट के कारण एक कोरोनल मास इजेक्शन (CME) भी उत्पन्न हुआ, जो अब हमारे ग्रह की ओर बढ़ रहा है। स्पेस वेदर के अनुसार, CME कल पृथ्वी से टकरा सकता है, जिसके कारण सौर तूफान की आशंका है। इसके अतिरिक्त CME के कारण पृथ्वी के अलग-अलग हिस्सों में आकाश में कल तेज रोशनी (अरोरा) भी देखने को मिल सकती है।

नुकसान

CME के टक्कर से क्या हो सकता है नुकसान?

CME की टक्कर से पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है, जिससे सैटेलाइट संबंधित सेवाएं बाधित हो सकती हैं। सौर तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में रेडियो ब्लैकआउट हो सकता है और इससे GPS, इंटरनेट समेत कुछ अन्य वायरलेस संचार सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर सौर तूफान पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद कुछ अन्य संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।