Page Loader
एलन मस्क ने X.AI नामक फर्म करवाई रजिस्टर, OpenAI को टक्कर देने की है योजना
एलन मस्क OpenAI के निर्माण के शुरुआत में शामिल थे

एलन मस्क ने X.AI नामक फर्म करवाई रजिस्टर, OpenAI को टक्कर देने की है योजना

Apr 16, 2023
11:42 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क ने हाल ही में X.AI कॉर्प नामक एक फर्म को रजिस्टर करवाया है। इस फर्म के जरिए मस्क अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप को शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे वह ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI को टक्कर दे सकें। मस्क ने पिछले महीने इस फर्म को रजिस्टर्ड किया है और इसके सेक्रेटरी के रूप में उन्होंने अपने परिवार कार्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को नियुक्त किया है।

योजना

मस्क लंबे समय से बना रहे हैं योजना 

एलन मस्क OpenAI की शुरुआत में शामिल थे। उन्होंने 2015 में कंपनी शुरू करने में मदद की, लेकिन 2018 में मस्क ने OpenAl के बोर्ड को छोड़ दिया और तब से वह कई बार इसकी आलोचना कर चुके हैं। फरवरी में मस्क ने ChatGPT निर्माता को टक्कर देने के लिए एक नई AI रिसर्च लेब्रोटरी बनाने के बारे में शोधकर्ताओं से संपर्क किया था। अब X.AI को शुरू करने के लिए वह निवेशकों से बात कर रहे हैं।