Page Loader
ऑटोGPT को माना जा रहा गेम चेंजर, जानें GPT-4 के इस टूल की खासियत
GPT-4 के टूल ऑटोGPT को गेम चेंजर माना जा रहा है

ऑटोGPT को माना जा रहा गेम चेंजर, जानें GPT-4 के इस टूल की खासियत

लेखन रजनीश
Apr 13, 2023
02:16 pm

क्या है खबर?

ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने कुछ समय पहले ही अपना लेटेस्ट मॉडल GPT-4 पेश किया था। अब GPT-4 ने ऑटोGPT नाम की एक नई चर्चा छेड़ दी है। इसे गेम चेंजर माना जा रहा है। ऑटोGPT का विकास ओपन-सोर्स पाइथन एप्लिकेशन की शुरुआत के साथ शुरू हुआ। इस खोज ने आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) की क्षमता का प्रदर्शन करके इसके प्रति नजरिया बदलने में मदद की है। ऑटोGPT को समझने के लिए AGI को समझना महत्वपूर्ण है।

उद्देश्य

ऑटोGPT का उद्देश्य

ऑटोGPT की खोज ने AGI की क्षमता का प्रदर्शन करके इसके प्रति नजरिया बदलने में मदद की है। AGI एक ऑटोनॉमस GPT-4 एक्सपेरिमेंट है, जिसका उद्देश्य ऐसा सिस्टम तैयार करना है, जहां GPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल खुद को स्वतंत्र रूप से परिभाषित कर सकें और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के काम कर सकें और उद्देश्यों की प्राप्ति कर सकें। ऑटोGPT ओपन-सोर्स है, जो GPT-4 को पूरी तरह से खुद से नियंत्रित बनाने का प्रयास करता है।

प्रदर्शन

GPT-4 की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है ऑटोGPT

कई प्रोग्रामर्स ने यूट्यूब पर ऑटोGPT की क्षमता का प्रदर्शन भी किया है। ये नई टेक्नोलॉजी इंटरनेट सर्च, प्लानिंग, खुद से कोडिंग और डिबगिंग करने सहित स्वतंत्र ट्विटर बॉट के रूप में काम करने में सक्षम है। ऑटोGPT एक एक्सपेरिमेंटल ओपन-सोर्स एप्लिकेशन है, जो GPT-4 लैंग्वेज मॉडल की क्षमताओं को प्रदर्शित करता है। GPT-4 द्वारा संचालित यह प्रोग्राम यूजर्स द्वारा निर्धारित लक्ष्य को स्वायत्त रूप से पूरा करने के लिए बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLM) 'विचारों' को एक साथ जोड़ता है।

क्षमता

ऑटोGPT की क्षमता

ऑटोGPT के पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कई फीचर्स से लैस है। इसमें जानकारी को खोजने और इकट्ठा करने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी, लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट-टर्म मेमोरी को मैनेज करने की क्षमता और टेक्स्ट जनरेट करने के लिए GPT-4 का एक्सेस हासिल करने के साथ ही पॉपुलर वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस की क्षमता है। इसके अलावा यह फाइल स्टोरेज और किसी विषय पर सारांश तैयार करने के लिए GPT-3.5 का उपयोग करने में सक्षम है।

प्रोडक्ट

अभी फाइनल प्रोडक्ट नहीं है ऑटोGPT

ऑटोGPT ऐप को बनाने वालों ने साफ कहा है कि ये फाइनल प्रोडक्ट नहीं है। इसका इस्तेमाल सिर्फ एक्सपेरिमेंटल टूल के तौर पर करें। अभी वास्तविक दुनिया की जटिल व्यावसायिक जरूरतों के लिए इसकी परफॉर्मेंस सीमित नहीं हुई है। ऑटोGPT का इस्तेमाल महंगा है। यूजर्स को खर्च बचाने के लिए OpenAI के साथ API की लिमिट्स सेट करने और इसे मॉनिटर करने की सलाह दी जाती है।

डिजाइन

ऑटोGPT लिखने और बोलने वाली भाषा समझने में है सक्षम

ऑटोGPT का एक मॉडल डाटा से जुड़े निर्णय लेने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसका प्राथमिक उद्देश्य बाजार के आंकड़ों का विश्लेषण करना, लाभदायक बिजनेस के अवसरों की पहचान करना और उनसे जुड़े फैसले लेना है। ये स्टॉक खरीदने, नई मार्केटिंग कैंपेन लॉन्च करने और नए प्रोडक्ट्स तैयार करने का काम कर सकता है। ऑटोGPT लेटेस्ट लैंग्वेज मॉडल GPT-4 पर आधारित होने के कारण लिखने और बोली जाने वाली दोनों भाषा समझने में सक्षम है।