चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, जानिए कब होंगे विधानसभा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को मुंबई में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें राजनीतिक दलों ने राज्य में होने वाले चुनाव की तारीख जानने की इच्छा जताई। इस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 26 नवंबर से पहले होने चाहिए। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम को लेकर किया विचार-विमर्श
CEC राजीव कुमार ने कहा, "हम महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए वहां गए थे। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP), आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), कांग्रेस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS), समाजवादी पार्टी और शिवसेना सहित 11 राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ परामर्श किया गया।" उन्होंने कहा, "राजनीतिक दलों ने चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले दिवाली, देव दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर विचार करने को कहा है।"
अधिकांश दलों ने की एक चरण में चुनाव कराने की मांग
अधिकांश राजनीतिक दल त्योहारी छुट्टियों के बाद एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने के पक्ष में हैं। शिवसेना नेता राहुल शेवाले ने कहा, "हमने एक चरण में चुनाव कराने और चुनाव खर्च सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाने की मांग की है।" महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला ने आयोग से कहा कि अगर राज्य में एक ही चरण में चुनाव कराए जाते हैं तो वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा में हैं 288 सीटें
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटे हैं। इनमें 25 अनुसूचित जनजाति (ST) और 29 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 9.59 करोड़ है, जिनमें लगभग 4.59 करोड़ पुरुष और 4.64 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। यहां 18 से 19 वर्ष की आयु के लगभग 19.48 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख राजनीतिक दल हैं। वर्तमान में महाविकास अघाड़ी सरकार है।