Page Loader
तमिलनाडु: डिंडीगुल में 102 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, खुद पहुंचीं मतदान केंद्र
तमिलनाडु में 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंचीं (तस्वीर: एक्स/@CBCDharmapuri)

तमिलनाडु: डिंडीगुल में 102 साल की बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, खुद पहुंचीं मतदान केंद्र

लेखन गजेंद्र
Apr 19, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जोर-शोर से चल रहा है। इसको लेकर देशभर के मतदाताओं में उत्साह भी दिख रहा है। तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले से एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला रेड्डीआर्चत्रम अपना वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंची थीं। उन्होंने बिना किसी का सहारा लिए खुद मतदान केंद्र तक यात्रा पूरी की। इस दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने उनकी मदद की।

चुनाव

तमिलनाडु में दोपहर 3 बजे तक हुआ 51 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के तहत देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है। पूरे देश में दोपहर 3:00 बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। तमिलनाडु के सभी 39 लोकसभा सीटों पर इस समय तक 51.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है। चेन्नई से मतदान के लिए गृहनगर जा रहे लोगों ने बस न मिलने पर हंगामा भी किया था।

ट्विटर पोस्ट

तमिलनाडु में वोट करने पहुंचीं 102 वर्ष की महिला