दिल्ली: 70 रुपये तक पहुंचे प्याज के दाम, जानिए किस कारण हुआ इजाफा
क्या है खबर?
प्याज के बढ़ते दाम एकबार फिर आमजन को रुलाने वाले हैं। एक सप्ताह के भीतर ही प्रति किलोग्राम प्याज की खुदरा कीमत में 20 रुपये और थोक कीमत में 10 रुपये की वृद्धि हुई है।
इसके चलते दिल्ली में एक किलोग्राम प्याज की कीमत 70 रुपये तक पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, प्याज की कीमतों में यह बढ़ोतरी महाराष्ट्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण है, जिससे आपूर्ति बाधित हुई है।
भाव
40 रुपये से 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचे भाव
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में 2 सितंबर को प्याज की कीमत 40 से 45 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जो अब 70 रुपये/किग्रा तक पहुंच गई है।
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, आजादपुर मंडी के एक प्याज व्यापारी ने बताया कि महाराष्ट्र में लगातार बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे दूसरी मंडियों में प्याज आवक ठप हो गई है।
इसी को देखते हुए थोक और खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने दाम बढ़ा दिए हैं।
अलर्ट
मौसम विभाग की चेतावनी बढ़ाएगी मुश्किल
भारतीय मौसम विभाग ने आज धुले, नंदुरबार, जलगांव, पुणे और सतारा सहित महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए पीला अलर्ट जारी किया है।
इसे देखते हुए प्याज की आपूर्ति में और व्यवधान पैदा होगा। इसका असर सीधा कीमतों पर होगा और इसका बोझ सीधा ग्राहकों पर पड़ेगा।
दूसरी तरफ, सब्जी व्यापारी संघ के महासचिव अनिल मल्होत्रा ने जागरण को बताया कि नई फसल बाजार में आने तक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।