
पश्चिम बंगाल: भाजपा ने की भवानीपुर में धारा-144 लगाने और अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल में आगामी 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में हिंसा की आशंका को देखते हुए भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कोलकाता में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने आयोग अधिकारियों से भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए ऐहतियात के तौर पर धारा-144 लागू करने तथा सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने की मांग की।
उपचुनाव
भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव
बता दें कि भवानीपुर, जांगीरपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।
3 अक्टूबर को मतगणना के बाद नतीजा घोषित कर दिया जाएगा। मु्ख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को यह चुनाव जीतना होगा। अगर वो हार जाती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी होगी।
हमला
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के साथ हुई धक्का-मुक्की
भवानीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
घोष की पथसभा के दौरान तृणमूल कांग्रेस समर्थकों का विरोध हिंसा में बदल गया और उन्हें प्रचार अभियान बीच में छोड़कर जाना पड़ा। दोनों पक्षों में हुई झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता को भी चोट आई है।
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांता मजूमदार ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की की थी।
जानकारी
घोष के सुरक्षाकर्मियों ने हवा में लहराई पिस्तौल
इस घटना को लेकर दिलीप घोष ने ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घोष को भीड़ ने घेर रखा है और उनका सुरक्षाकर्मी भीड़ को पीछे हटाने के लिए हवा में पिस्तौल लहरा रहा है।
मुलाकात
भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने की आयोग अधिकारियों से मुलाकात
इस घटना के कुछ घंटों बाद भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने स्वप्न दास गुप्ता के नेतृत्व में कोलकाता स्थित निर्वाचन आयोग अधिकारियों से मुलाकात की। इसमें शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी भी शामिल थे।
उन्होंने आयोग अधिकारियों से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चुनाव के दिन भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में धारा-144 लागू, मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने और लोगों के मन में डर को दूर करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव कराने की मांग की।
आरोप
भाजपा ने DCP पर लगाया था प्रियंका टिबरेवाल से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप
बता दें कि गत 23 सितंबर को भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कोलकाता दक्षिण के पुलिस उपायुक्त (DCP) आकाश मघरिया और अन्य अधिकारियों पर भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया था।
पत्र में आरोप लगाया गया था कि DCP ने चुनावी रैली में टिबरेवाल, सुकांत मजूमदार, ज्योतिर्मय सिंह महतो और अर्जुन सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं से मारपीट की और टिबरेवाल से छेड़छाड़ की।
मांग
भाजपा ने की थी DCP को पद से हटाने की मांग
भाजपा ने पत्र में DCP मघरिया और अन्य अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटाने तथा मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इससे पहले महीने की शुरुआत में भाजपा ने चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भवनीपुर सीट से चुनाव लड़ने से रोकने की भी मांग की थी। बनर्जी पर आरोप लगाया गया था कि वह मतदाताओं को लुभाने के लिए दुर्गा पूजा समितियों को पैसा दे रही है।