महाराष्ट्र में गाड़ियों के लिए महंगे हुए VIP नंबर, जानिए अब कितने दाम चुकाने हाेंगे
लोग अपनी गाड़ियों को सड़क पर अलग दिखाने के लिए VIP नंबर लेते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में अब इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। महाराष्ट्र सरकार ने पंसदीदा नंबर की कीमत बढ़ा दी है। 30 अगस्त की अधिसूचना में राज्य परिवहन विभाग ने कहा कि चौपहिया वाहनों की '0001' नंबर प्लेट के लिए अब मुंबई, पुणे और अन्य उच्च मांग वाले क्षेत्रों में 6 लाख खर्च करने होंगे। अप्रैल, 2013 के बाद से शुल्क में पहली बार बदलाव हुए हैं।
संशोधन के बाद अब इतना देना होगा शुल्क
अधिसूचना में बताया है कि चाैपहिया वाहनों के लिए '0001' की कीमत मौजूदा 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये कर दी है। साथ ही दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए शुल्क मौजूदा 50,000 रुपये से दोगुना होकर 1 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें कहा है कि VIP नंबर की सबसे ज्यादा मांग मुंबई, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे शहरों में रहती है। इसीलिए यहां शुल्क 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया है।
आउट-ऑफ-सीरीज नंबर के लिए 18 लाख रुपये तक होगा शुल्क
खास रजिस्ट्रेशन नंबर की फीस में हुए बदलाव से आउट-ऑफ-सीरीज VIP नंबर की लागत भी प्रभावित होगी, जो अब पुणे और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में 18 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। यह नया शुल्क कई मिड-सेगमेंट कारों की कीमत के बराबर है। चौपहिया वाहनों और उससे अधिक पहिया वाले वाहनों के लिए यह शुल्क 15 लाख रुपये कर दिया गया है। दूसरी तरफ दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए यह शुल्क 3 लाख रुपये होगा।