लोकसभा चुनाव: महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में शामिल शिवसेना ने मांगी 23 सीटें, कांग्रेस का इंकार
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है, जिसे कांग्रेस ने नामंजूर कर दिया है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, महाराष्ट्र विकास अघाड़ी के साझेदार शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है।
पार्टी के नेताओं की मुलाकात के बाद यह जानकारी मीडिया में सामने आई है।
चुनाव
बैठक में कांग्रेस ने क्या दिया तर्क?
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस प्रतिनिधियों ने कहा कि शिवसेना और शरद पवार की NCP में बंटवारा हो गया, जिससे उनके पास पर्याप्त उम्मीदवार की कमी होगी। ऐसे में कांग्रेस राज्य में स्थिर वोट के लिए एकमात्र पार्टी है।
पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टियों के बीच समायोजन की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सभी ज्यादा सीटें चाहते हैं, लेकिन मौजूदा हालात में शिवसेना की 23 सीटों की मांग अधिक है।
चर्चा
महाराष्ट्र में है 48 लोकसभा सीटें
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, "नेताओं को जीतने वाली सीटों पर विवाद से बचना चाहिए। शिवसेना 23 सीटों की मांग कर सकती है, लेकिन वे उनका क्या करेंगे? शिवसेना के नेता चले गए हैं, जिससे संकट है।"
बता दें, लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने 48 में 23 और शिवसेना ने 18 सीटें जीती थी। शिवसेना के बंटवारे के बाद अधिकतर सांसद एकनाथ शिंदे के साथ चले गए।
NCP ने 4 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती थी।