Page Loader
मुंबई: उद्धव गुट के विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला
मुंबई में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक रविंद्र वायकर के ठिकानों पर ED का छापा

मुंबई: उद्धव गुट के विधायक के ठिकानों पर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला

लेखन गजेंद्र
Jan 09, 2024
04:12 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने मंगलवार को उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक रविंद्र वायकर (64) के ठिकानों पर छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की टीम लग्जरी होटल के निर्माण में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए उनके यहां पहुंची थी। जांच एजेंसी ने वायकर के 7 स्थानों पर छापा मारा है, जिसमें उनका जोगेश्वरी स्थित आवास, कार्यालय और मातोश्री क्लब शामिल हैं।

जांच

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायकर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की FIR के बाद ED के सामने आया है। इस FIR में आरोप है कि विधायक ने एक बगीचे के लिए आरक्षित जमीन पर पांच सितारा होटल बनाने के लिए अवैध रूप से मंजूरी प्राप्त की, जिससे बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को भारी नुकसान हुआ है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने वायकर पर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।

गिरफ्तारी

किरीट सोमैया ने किया ट्वीट

ED की कार्रवाई पर किरीट सोमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं रवींद्र वायकर के खिलाफ ED की कार्रवाई का स्वागत करता हूं। जुलाई, 2021 में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जोगेश्वरी में BMC आरक्षित खेल मैदान पर 2 लाख वर्ग फुट के पांच सितारा होटल के लिए अवैध अनुमति दी। वायकर के पार्टनर चंदू पटेल 160 करोड़ रुपये के पुष्पक बुलियन नोटबंदी घोटाले में शामिल थे।' बता दें, वायकर महाराष्ट्र विधानसभा में जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।