IT मंत्री से पेपर छीनकर फाड़ने वाले TMC सांसद पर कार्रवाई, पूरे सत्र के लिए निलंबित
क्या है खबर?
संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में पेगासस सॉफ्टवेयर पर बहस के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार (IT) मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथों से उनके बयान की प्रति छीनकर फाड़ने वाले तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद शांतुन सेन पर गाज गिरी है।
सदन में निलंबन प्रस्ताव पास होने के बाद उन्हें अशोभनीय आचरण का दोषी मानते हुए पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया है। इस पर रानजीति गरमा गई है।
पृष्ठभूमि
क्या है पेगासस जासूसी कांड?
रविवार को सामने आईं रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इजरायली कंपनी NSO ग्रुप के स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर कई देशों के पत्रकारों, नेताओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और चर्चित हस्तियों की फोन के जरिये जासूसी की गई।
भारत में मोदी सरकार के दो पदासीन मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, एक संवैधानिक अधिकारी, कई पत्रकारों और कारोबारियों समेत 1,000 से अधिक लोगों के फोन नंबर इस डाटाबेस में मिले हैं।
इस मामले को लेकर भारत की राजनीति गर्माई हुई है।
प्रकरण
TMC सांसद ने मंत्री के हाथ से पेपर छीनकर फाड़ा
राज्यसभा में IT मंत्री वैष्णव के पेगासस जासूसी मामले में बोलने के दौरान TMC सांसद सेन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मंत्री के हाथ से पेपर छीनकर फाड़ दिया और उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर उछाल दिया।
इस पर भाजपा सांसद भी उत्तेजित होकर आगे बढ़ने लग गए, लेकिन उपसभापति ने उन्हें रोक दिया।
इसके बाद IT मंत्री वैष्णव ने अपना भाषण रोककर उसकी प्रति सदन के पटल पर रखी दी थी।
स्थगित
सांसदों के हंगामे के बीच उपसभापति को स्थगित करनी पड़ी थी कार्यवाही
मामले में उपसभापति ने हंगामा कर रहे सांसदों से सदन में असंसदीय व्यवहार नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद भी सांसद नहीं माने और नारेबाजी शुरू कर दी।
उपसभापति ने कहा कि सांसद इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करना चाहते हैं। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक स्थिति है।
इसके बाद उपसभापति ने भाजपा और विपक्ष के सांसदों के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया।
कार्रवाई
सभापति ने की TMC सांसद के निलंबन की घोषणा
रााज्यसभा में शुक्रवार को बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कल हुई घटना का जिक्र किया और इसे अशोभनीय बताया।
उन्होंने कहा कि कल जो भी कुछ उच्च सदन में हुआ, निश्चित रूप से उससे सदन की गरिमा प्रभावित हुई है। ऐसे में इस मामले में कार्रवाई आवश्यक है।
इसके बाद सदन में TMC सांसद के निलंबन का प्रस्ताव पास होने के बाद उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इस पर राजनीति हो रही है।
मुलाकात
बैठक से पहले मंत्रियों ने की थी राज्यसभा सभापति से मुलाकात
इससे पहले राज्यसभा में सदन के सदस्य पीयूष गोयल, उप नेता मुख्तार अब्बास नकवी और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ हुई घटना को लेकर सभापति नायडू से मुलाकात की थी।
इससे पहले IT मंत्री ने कहा था कि TMC की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है और वह इसे संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। वो अगली पीढ़ी के सांसदों को क्या संदेश देना चाहते हैं?
आरोप
TMC सांसद ने हरदीप सिंह पुरी पर लगाया था अभद्रता का आरोप
राज्यसभा की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद TMC सांसद सेन ने आरोप लगाया था कि उन्हें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बेहद ही खराब तरीके से बुलाया। वह उनके पास ही जा रहे थे, लेकिन उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। वह गालियां दे रहे थे मारने वाले थे।
उन्होंने कहा कि वह लगभग घिर चुके थे, वो तो भगवान का शुक्र है कि उनके सहयोगियो ने बीच बचाव कर उन्हें संभाल लिया।यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।