बंगाल: आज व्हीलचेयर पर रोड शो करेंगी ममता बनर्जी, चार दिन पहले लगी थी चोट
पिछले हफ्ते चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी आज व्हीलचेयर पर ही रोड शो करेंगी। पैर में चोट लगने के बाद यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम होगा। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के अनुसार, ममता आज व्हीलचेयर पर कोलकाता में गांधी मूर्ति से हजरा तक के रोड शो का नेतृत्व करेंगी। रोड शो के अंत में दोपहर को वह हजरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी।
बुधवार को नंदीग्राम में घायल हुई थीं ममता
ममता बनर्जी को बुधवार शाम को नंदीग्राम में चोट लगी थी। नामांकन दाखिल करने के बाद वह रियापारा में एक मंदिर के दर्शन करने गई थीं। दर्शन करने के बाद जब वो कार का दरवाजा खोलकर खड़ी थीं तो चार-पांच लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दे दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया। इससे वह जख्मी हो गईं और उनके बाएं पैर, टखने, कंधे और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
ममता को शुक्रवार को मिली थी अस्पताल से छुट्टी
घटना के बाद पहले ममता को नंदीग्राम में ही प्राथमिक उपचार दिया गया था और इसके बाद उन्हें कोलकाता के सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (SSKM) अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार शाम को उन्हें स्थिति में सुधार और बार-बार अनुरोध के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। शनिवार को अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि ममता की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और उनके पैर की सूजन काफी कम हो गई है।
TMC ने भाजपा पर लगाया हमला कराने का आरोप
ममता को चोट लगने के इस मामले ने बंगाल की राजनीति में बड़ा विवाद भी खड़ा कर दिया है और TMC ने भाजपा पर हमला कराने का आरोप लगाया है। प्रोफेसर सौगात रे और डेरेक ओ ब्रायन समेत TMC के छह सांसदों ने मामले में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि यह हमला पूर्व-निर्धारित था और एक गहरी साजिश का हिस्सा था।
भाजपा ने कहा- नाटक कर रही हैं ममता
इसके विपरीत भाजपा ने पूरे मामले को नाटक बताया है और कहा है कि वह एक मामूली दुर्घटना को साजिश का रूप दे रही हैं। बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने इसे ड्रामा करार देते हुए कहा था कि बंगाल के लोग पहले भी ऐसे ड्रामे देख चुके हैं। मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा था कि जेड प्लस सुरक्षा वाली ममता पर हमला कैसे हो सकता है।
बंगाल में आठ चरणों में होने हैं चुनाव
बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे। इन चुनाव में मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।