चुनाव आयोग ने खारिज किए ममता बनर्जी पर हमले के आरोप, कहा- दुर्घटना से लगी चोट
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले के आरोपों को खारिज कर दिया है और इसे एक दुर्घटना बताया है। राज्य के मुख्य सचिव और चुनाव पर्यवेक्षक की रिपोर्ट्स के आधार पर यह फैसला लिया गया है। बता दें कि ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मामले में भाजपा पर हमला कराने का आरोप लगाया था, वहीं भाजपा ने इसे नौटंकी करार दिया था।
बुधवार को नंदीग्राम में घायल हुई थीं ममता
ममता बनर्जी को बुधवार शाम को नंदीग्राम में चोट लगी थी। सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद वह रियापारा में एक मंदिर के दर्शन करने गई थीं। दर्शन करने के बाद जब वो कार का दरवाजा खोलकर खड़ी थीं तो चार-पांच लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धक्का दे दिया और कार का दरवाजा बंद कर दिया। इससे वह जख्मी हो गईं और उनके बाएं पैर, टखने, कंधे और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
TMC ने भाजपा पर लगाया था हमला कराने का आरोप
ममता को चोट लगने के इस मामले ने बंगाल की राजनीति में बड़ा विवाद भी खड़ा कर दिया था और TMC ने भाजपा पर हमला कराने का आरोप लगाया था। प्रोफेसर सौगात रे और डेरेक ओ ब्रायन समेत TMC के छह सांसदों ने मामले में चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। उन्होंने अपने पत्र में आरोप लगाया था कि यह हमला पूर्व-निर्धारित था और एक गहरी साजिश का हिस्सा था।
भाजपा ने पूरे मामले को बताया था नाटक
इसके विपरीत भाजपा ने पूरे मामले को नाटक बताया था और कहा था कि वह एक मामूली दुर्घटना को साजिश का रूप दे रही हैं। बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने इसे ड्रामा करार देते हुए कहा था कि बंगाल के लोग पहले भी ऐसे ड्रामे देख चुके हैं। मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा था कि जेड प्लस सुरक्षा वाली ममता पर हमला कैसे हो सकता है।
चुनाव आयोग को प्रशासन और पर्यवेक्षकों से मिली थीं दो अलग-अलग रिपोर्ट्स
दोनों पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप के बीच चुनाव आयोग ने राज्य प्रशासन और चुनाव पर्यवेक्षकों से दो अलग-अलग रिपोर्ट मांगी थीं। मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा था कि ममता को कार के दरवाजे से चोट लगी थी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया था कि दरवाजे को किसी ने जानबूझकर धक्का मारा था या महज हादसा था। वहीं पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह एक सुनियोजित हमला और साजिश नहीं बल्कि हादसा था।
कोलकाता में व्हीलचेयर पर रोड शो कर रही हैं ममता
बता दें कि ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है और आज वह कोलकाता में व्हीलचेयर पर रोड शो कर रही हैं। यह रोड शो गांधी मूर्ति से हजरा तक निकाला जा रहा है। हजरा में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। नंदीग्राम में चोट लगने के बाद यह उनका पहला कार्यक्रम है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दर्द है, लेकिन वह बंगाल के लोगों का दर्द इससे भी ज्यादा महसूस करती हैं।
बंगाल में आठ चरणों में होने हैं चुनाव
बंगाल की 294 सीटों पर 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। नतीजे 2 मई को आएंगे। इन चुनाव में मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और अमित शाह ने पार्टी को 200 सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है।