
वक्फ विधेयक पर सरकार का समर्थन करेगी TDP, लेकिन इस एक संशोधन की करेगी मांग
क्या है खबर?
केंद्र सरकार आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने जा रही है। विपक्षी पार्टियां इसके में है। ऐसे में विधेयक पारित कराने के लिए सरकार को अपनी सहयोगी पार्टियों की जरूरत है।
16 सांसदों के साथ सरकार में अहम भूमिका वाली तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने विधेयक का समर्थन करने का ऐलान किया है, लेकिन उसने एक संशोधन की मांग भी रखी है।
कथित तौर पर इस मुद्दे को आज सदन में चर्चा के लिए उठाया जा सकता है।
शर्त
क्या है TDP की मांग?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, TDP विधेयक में वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध करेगी।
अखबार से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा, "पार्टी सर्वसम्मति से मांग करेगी कि बोर्ड में गैर-मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व संबंधित राज्यों के विवेक पर छोड़ दिया जाए। हालांकि, पार्टी वक्फ बोर्ड में महिलाओं को शामिल करने सहित विधेयक में अन्य सभी संशोधनों का समर्थन करेगी, क्योंकि यह एक प्रगतिशील बदलाव है।"
बैठक
TDP ने देर रात तक की बैठक
बीती रात TDP ने अपने सभी सांसदों के साथ देर रात तक बैठक की। इसमें पार्टी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में विधेयक के प्रावधानों और उसके निहितार्थों पर कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली।
वहीं, नायडू मुस्लिम समूहों से भी बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं।
पार्टी ने अपने सभी सांसदों को व्हीप भी जारी किया है।
वजह
TDP क्यों कर रही है संशोधन की मांग?
TDP के लिए आंध्र प्रदेश में मुस्लिम एक बड़ा वोटबैंक है। इसके जरिए TDP ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वो विधेयक में किसी बड़े बदलाव के समर्थन में नहीं है।
एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हम केवल प्रगतिशील बदलावों का समर्थन कर रहे हैं, जिससे समुदाय को लाभ होगा।"
इससे पहले नायडू ने आश्वासन दिया था कि TDP मुस्लिम समुदाय के हित में काम करेगी और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
चर्चा
विधेयक पर 8 घंटे होगी चर्चा
संसद में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। इस पर चर्चा के लिए 8 घंटे समय तय किया गया है। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू चर्चा की शुरुआत करेंगे।
भाजपा, कांग्रेस, TDP समेत कई पार्टियों ने अपने सांसदों को व्हीप जारी किया है।
संख्याबल जरूर सरकार के पक्ष में है, लेकिन विपक्ष ने विधेयक को विरोध करने का ऐलान किया है, ऐसे में लोकसभा में खूब हंगामा होना तय है।
विधेयक
विधेयक को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ?
केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को बीते साल 28 जुलाई को संसद में पेश किया था।
विपक्षी पार्टियों की कड़ी आपत्ति के बाद इसे 8 अगस्त को संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेज दिया गया। समिति ने इस साल 30 जनवरी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को रिपोर्ट सौंपी थी।
इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने JPC की रिपोर्ट के आधार पर विधेयक में प्रस्तावित 23 में से 14 बदलावों को मंजूरी दी थी।