वक्फ विधेयक की बैठक में जगदंबिका पाल के व्यवहार से विपक्ष नाराज, बिरला को पत्र लिखा
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की बैठक में सदस्यों की एकराय नहीं बन पा रही है। विपक्षी सांसद समिति के प्रमुख जगदंबिका पाल के व्यवहार से नाराज हैं। इंडिया टुडे के मुताबिक, सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर पाल पर सत्रों का समय निर्धारण और गवाहों के चयन सहित प्रमुख मामलों पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगाया है। साथ ही बिल सत्र की कार्यवाही में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया।
विपक्षी सांसदों ने क्या लगाए हैं आरोप?
विपक्षी सांसदों का दावा है कि भाजपा सांसद जगदंबिका पाल अन्य समिति सदस्यों से परामर्श किए बिना लगातार 3 दिवसीय सत्र निर्धारित कर रहे, जिससे उनको तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा। उनका कहना है कि इससे कार्यवाही में पारदर्शिता की कमी को उजागर करता है। सांसदों ने चेतावनी दी कि अगर समिति में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो वे JPC से अलग हो जाएंगे। उन्होंने बिरला से हस्तक्षेप करने और पाल को निर्देश देने का अनुरोध किया।
समिति की बैठक से लगातार आ रही विवादों की खबरें
केंद्र सरकार ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को 28 जुलाई को संसद में पेश किया था। विपक्षी दलों की कड़ी आपत्ति के बाद इसे 8 अगस्त को JPC भेज दिया गया। अभी तक हुई बैठकों में लगातार विवाद और झगड़े की खबरें सामने आ रही है और कोई एक राय नहीं बनी है। पिछले दिनों सांसदों के बीच हुई तीखी नोंकझोक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कांच की बोतल तोड़ी थी, जिससे उन्हें चोट लगी थी।