केरल: वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला, हिरासत में लिए SFI के 8 कार्यकर्ता
केरल के वायनाड में सत्तारूढ़ माक्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की ओर से शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय तक निकाला गया विरोध मार्च अचानक हिंसक हो गया। इसके बाद SFI के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में घुसकर जमकर तोड़फोड की ओर कई लोगों पर हमला भी किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ा और आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
SFI कार्यकर्ताओं ने क्यों निकाला था विरोध मार्च?
बता दें कि SFI संगठन ने सांसद राहुल गांधी के केरल के पहाड़ी इलाकों में जंगलों के आसपास बफर जोन बनाए जाने के मुद्दे में हस्तक्षेप नहीं करने को लेकर उनके कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया था। दोपहर 3 बजे कार्यकर्ता मार्च निकालते हुए राहुल गांधी के कार्यालय तक पहुंच गए, लेकिन उसी दौरान कार्यकर्ता उग्र हो गए और उन्होंने कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। उस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट भी की।
वीडी सतीसन ने शेयर किया घटना का वीडियो
विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने टि्वटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने लिखा, 'वायनाड में राहुल गांधी के सांसद कार्यालय पर SFI के गुंडों का भयावह हमला। यह अराजकता और गुंडागर्दी है। CPIM संगठित माफिया में बदल गई है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं।' वीडियो में कार्यकर्ताओं को कार्यालय में चिल्लाते हुए, कर्मचारियों से मारपीट करते हुए और तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है।
यहां देखें घटना का वीडियो
पुलिस ने आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
पुलिस ने बताया कि SFI के करीब 100 कार्यकर्ता विरोध मार्च में शामिल थे और वो अचानक सांसद कार्यालय में घुस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए करीब आठ कार्यर्ताओं को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।
कांग्रेस ने हमले को बताया पूर्व नियोजित
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा इस हमले को अकारण, पूर्व नियोजित और भयानक हमला करार देते हुए कहा, "आज दोपहर करीब 3 बजे SFI कार्यकर्ताओं ने वायनाड सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर कब्जा करते हुए तोड़फोड़ की और कर्मचारियों पर बेरहमी से हमला किया।" उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार बफर जोन के मुद्दे पर यदि कुछ भी किया जा सकता है तो वह केरल के मुख्यमंत्री कर सकते हैं।"
वेणुगोपाल ने लगाया पुलिस की मौजूदगी में हमले का आरोप
वेणुगोपाल ने कहा, "राहुल गांधी ने मामले में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को हस्तक्षेप के लिए पत्र लिखा है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि SFI कार्यकर्ताओं ने किस आधार पर मार्च निकालकर कार्यालय पर हमला किया।" उन्होंने आरोप लगाया, "यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। इसमें CPIM नेतृत्व की स्पष्ट साजिश नजर आती है। मुझे लगता है कि इस मामले में सीताराम येचुरी जरूरी कार्रवाई करेंगे। यह बेहद गंभीर मामला है।"