केरल में 9 महीनों में 2.12 लाख से अधिक मौतें, कोरोना वायरस महामारी से बढ़ा ग्राफ
इस साल आई कोरोना वायरस महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर ने देश को खासा प्रभावित किया है। महामारी के कारण लाखों लोगों की जान चली गई। इसने राज्यों में हर साल होने वाली कुल मौतों के ग्राफ को बढ़ा दिया है। यही कारण है कि केरल में जनवरी से सितंबर तक सभी कारणों से कुल 2,12,722 मौतें हुई है। ऐसे में केरल इस साल सभी कारणों से सबसे अधिक मौतें दर्ज करने वाला राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है।
छह महीनों के आंकड़ों के आधार पर शीर्ष पर है केरल
साल 2021 के पहले छह महीनों यानी जनवरी से जून तक की बात करें तो केरल में पीछले तीन सालों में सबसे अधिक 1,55,520 मौतें हुई हैं। साल 2019 में इस अवधि में राज्य में 1,28,667 मौतें हुई थी, जो 2020 में 21 प्रतिशत की कमी के साथ 1,15,081 पर आ गई थी, लेकिन साल 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण मौतों में 35 प्रतिशत का इजाफा हो गया और यह आंकाड़ा 1,55,520 मौतों पर पहुंच गया।
केरल में पिछले नौ महीनों में हुई मौतें
केरल में इस साल जनवरी में सभी कारणों से 25,461 मौतें हुई थी। इसी तरह फरवरी में 23,011, मार्च में 24,632, अप्रैल में 21,231, मई में 28,484, जून में 32,501, जुलाई में 19,786, अगस्त में 16,523 और सितंबर में 20,893 मौतें हुई हैं।
पूरे साल में सबसे अधिक मौतें दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है केरल
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, राज्य के जन्म और मृत्यु पंजीयन आंकड़ों पर नजर डाले तों इस साल केरल सबसे अधिक मौतें दर्ज करने की ओर से बढ़ रहा है। इसका कारण है कि साल 2019 में यहां कुल 2,70,567 मौतें हुई थी, जो 2020 में 2,53,638 पर आ गई थी, लेकिन 2021 के पहले नौ महीनों यानी जनवरी से सितंबर तक 2,12,722 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में तीन महीनों में यह आंकड़ा 2019 से भी अधिक हो सकता है।
मई और जून में हुई सबसे अधिक मौतें
केरल में मई और जून में पिछले वर्षों की तुलना में 12,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई है। इस साल मई में राज्य में 28,684 मौतें हुई थी, जो साल 2019 में 22,984 और 2020 में 21,428 मौतों से अधिक है। इसी तरह जून में सबसे अधिक 32,501 मौतें हुुई थी, जो साल 2019 में 20,642 और 2020 में 20,640 मौतों से अधिक है। इन दो महीनों में राज्य में कोरोना महामारी से भी सबसे अधिक मौतें हुई थी।
केरल में मई और जून में कोरोना महामारी से 7,927 मौतें
केरल में 1 मई से 30 जून के बीच महामारी के कारण कुल 7,927 मौतें दर्ज की गई थी। इस हिसाब से यहां प्रतिदिन औसतन 122 मौतें हुई थी। हालांकि, इनमें सरकार की ओर से बाद में जोड़ी गई मौतों की संख्या शामिल नहीं है।
कोरोना महामारी से केरल में हुई कुल 41,831 मौतें
महामारी की शुरुआत के बाद से 8 दिसंबर तक केरल में कुल 41,831 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इसमें सरकार ने 12,161 मौतें बाद में जोड़ी थी। हालांकि, महामारी को लेकर मार्च से अप्रैल 2020 में लागू किए गए लॉकडाउन का असर भी मौतों पर देखने को मिला था। उस दौरान मार्च में 16,176 और अप्रैल में 13,338 मौतें ही हुई थी, लेकिन इस साल इन महीनों में यह क्रमश: 24,632 और 21,231 मौतों पर पहुंच गई।
केरल में अगस्त और सितंबर की मौतों के आंकड़ों में हो सकता है इजाफा
जन्म एवं मृत्यु पंजीयन बोर्ड की माने तो अगस्त और सितंबर में हुई मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। इसका कारण है कि मौतों का अभी तक पंजीयन नहीं हो सका है। इसी तरह आने वाले तीन महीनों में भी यदि मौतों की यही रफ्तार रहती है तो इस साल केरल देश में सबसे अधिक मौतें दर्ज करने वाला राज्य बन सकता है। बता दें कि देश में प्रत्येक 1,000 लोगों पर होने वाली मौतों की संख्या 7.77 है।