वीर दास ने खेद न जताया तो मध्य प्रदेश में नहीं होने देंगे कार्यक्रम- नरोत्तम मिश्रा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जब तक एक्टर और कॉमेडियन वीर दास अपने विवादित मोनोलॉग को लेकर माफी नहीं मांगते, तब तक राज्य में इनका कार्यक्रम नहीं होने दिया जाना चाहिए।
जब मिश्रा से वीर दास के मोनोलॉग पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, "हम ऐसे विदूषकों को परफॉर्म नहीं करने देंगे। अगर वो माफी मांगते हैं तो इस पर विचार किया जा सकता है।"
पृष्ठभूमि
किस मोनोलॉग को लेकर चर्चा में हैं वीर दास?
वीर दास ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज' टाइटल वाला एक वीडियो अपलोड किया था। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस का हिस्सा था।
इस छह मिनट के वीडियो में अभिनेता ने देश के लोगों के दोहरे चरित्र पर बात करते हुए कहा, "मैं उस भारत से आता हूं.. जहां दिन में औरतों की पूजा और रात में गैंगरेप होता है।"
बयान
कुछ विदूषक भारत को बदनाम करते हैं- मिश्रा
मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कुछ विदूषक हैं, जो भारत को बदनाम करते हैं, कपिल सिबल और दूसरे कांग्रेस नेताओं जैसे लोग इनके समर्थक हैं। राहुल गांधी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जैसे लोग बाहर जाकर देश को बदनाम करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "इसी तरह के लोग उन्हें पसंद करते हैं। मैं उन्हें विदूषक कहता हूं और उन्हें मध्य प्रदेश में परफॉर्म करने की इजाजत नहीं दूंगा।"
प्रतिक्रियाएं
थरूर वीर दास के समर्थन में, सिंघवी ने आलोचना की
वीर दास के वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आलोचना की है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर इस मामले में वीर दास के समर्थन में खड़े नजर आए। तृणमूल कांग्रेस की सांसद मेहुआ मोइत्रा ने भी वीर दास का साथ दिया है।
बता दें कि इस वीडियो को लेकर वीर दास पर कार्रवाई की मांग की जा रही है और बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील आशुतोष दुबे ने मुंबई पुलिस को शिकायत सौंपी है।
सफाई
सफाई दे चुके हैं वीर दास
वीर दास ने वीडियो पर सफाई देते हुए लिखा, 'मेरा इरादा देश का अपमान करने का नहीं बल्कि यह याद दिलाने का था कि देश अपने तमाम मुद्दों के बाद भी महान है।'
उन्होंने लिखा, 'मेरे वीडियो पर विरोध जताना गलत है। मुझे अपने देश पर गर्व है और उस गर्व को मैं अन्य देशों में ले जाता हूं।'
उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वे वीडियो के छोटे-छोटे एडिटेड क्लिप्स को देखकर गुमराह न हों।
जानकारी
धमकियों को लेकर चर्चा में रहे हैं मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपनी धमकियों को लेकर हालिया समय में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। बीते सप्ताह उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की अयोध्या विवाद पर लिखी किताब को मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कराने की बात कही थी।
उससे पहले उन्होंने विज्ञापनों को लेकर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी और डाबर कंपनी को भी कार्रवाई की धमकी दी थी। मिश्रा का आरोप था कि दोनों के विज्ञापन आपत्तिजनक थे।