जलियावाला बाग पुनरुद्धार: राहुल गांधी के विरोध के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किया समर्थन
क्या है खबर?
पंजाब के अमृतसर में जलियावाला बाग के पुनरुद्धार को लेकर कांग्रेस में मतभेद सामने आ गए हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहां इस पुनरुद्धार कार्य का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, वहीं मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह की इस पर अलग ही राय है।
उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से वहां पर किए गए सभी बदलाव अच्छे हैं और समय के साथ जो इमारतें कमजोर हो गई थी, उन्हें ठीक करना जरूरी हो गया था।
प्रकरण
केंद्र सरकार ने कराया जलियावाला बाग का पुनरुद्धार
केंद्र सरकार ने भारत के इतिहास में दर्ज एक काले अध्याय के रूप में पहचाने जाने वाले जलियांवाला बाग का पुनरुद्धार करा दिया गया है।
लॉकडाउन के बाद से इसमें यह कार्य चल रहा था। यहां के शहीदी कुएं का पूरी तरह पुनरुद्धार किया गया है। नई गैलरियां, गोलियों के निशान वाली दीवारों को भी सहेजा गया है।
वहीं, लोगों को इस नरसंहार की पूरी जानकारी देने के लिए लाइट एंड साउंड के साथ एक डिजिटल डाक्यूमेंट्री तैयार की गई।
उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 28 अगस्त को जलियांवाला बाग के पुनरुद्धार के बाद वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया था।
उस दौरान उन्होंने कहा था कि आज जिस प्रकार की वैश्विक परिस्थितियां बन रही हैं, उससे 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के मायनों का भी एहसास होता है। यह घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि राष्ट्र के रूप में हर स्तर पर आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास दोनों जरूरी है। उन्होंने पुनरुद्धार कार्य की प्रशंसा भी की थी।
विरोध
राहुल गांधी ने किया था पुनरुद्धार कार्य का विरोध
प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर केंद्र पर निशाना साधते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था, 'जलियावाला बाग के शहीदों का ऐसा अपमान वही कर सकता है जो शहादत का मतलब नहीं जानता। मैं एक शहीद का बेटा हूं और शहीदों का अपमान किसी क़ीमत पर सहन नहीं करूंगा। हम इस अभद्र क्रूरता के पूरी तरह से खिलाफ हैं।'
समर्थन
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किया समर्थन
राहुल गांधी के ट्वीट के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने सरकार के सुधार के कदम को बहुत अच्छा बताते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसमें क्या हटाया गया है, लेकिन उनके हिसाब से यह बहुत अच्छा लग रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि समय के साथ जो इमारतें कमजोर हो गई थी या जहां दरारें पड़ गई थी, उन्हें समय रहते ठीक करना जरूरी हो गया था।
बयान
अमरिंदर सिंह ने पुनरुद्धार कार्य को बताया था शहीदों को श्रद्धांजलि
इससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पुनरुद्धार किया गया जलियांवाला बाग स्मारक शहीदों को श्रद्धांजलि है और युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है। यह स्मारक आगामी पीढ़ियों को शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने के लोगों के अधिकार की याद दिलाता रहेगा।
उन्होंने कहा था कि स्मारक और जलियांवाला बाग शताब्दी स्मारक नेताओं को भारतीयों के उस अधिकार की दिलाता रहेगा जिसे कभी दबाया नहीं जा सकता।
अन्य
अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी दी है प्रतिक्रिया
इस मामले में कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने केंद्र सरकार पर पुनरुद्धार कार्य के जरिए जनरल डायर द्वारा किए गए अत्याचारों के निशान मिटाने का आरोप लगाया था।
इसी तरह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि भाजपा ने जलियांवाला बाग का पुनरुद्धार करके न केवल नरसंहार के सभी निशान मिटाए, बल्कि साउंड एंड लाइट शो के साथ जश्न मनाकर शहीदों के बलिदान का अपमान किया है। यह बेहद गंभीर मामला है।"