हरियाणा समेत इन राज्यों में ठीक तरीके से मास्क न पहनने पर भी होगा चालान
क्या है खबर?
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में अब ठीक तरीके से मास्क न पहनने वालों के भी चालान काटे जाएंगे।
दोनों राज्यों की सरकारों और चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट को यह भरोसा दिलाया कि ठीक तरीके से मास्क न पहनने वाले लोगों के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई की जाएगी, जैसे मास्क न पहनने वालों के खिलाफ की जाती है।
गौरतलब है कि कई लोग मास्क तो रखते हैं, लेकिन उसे ठीक तरह इस्तेमाल नहीं करते।
जानकारी
आश्वासन के बाद रद्द की गई याचिका
हरियाणा और पंजाब हाई कोर्ट ने दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेकर याचिका पर सुनवाई शुरू की थी। अब सरकारों के इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने याचिका को रद्द कर दिया है।
सुनवाई
हर जिले में काम कर रही नोडल एजेंसी- हरियाणा
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, शुक्रवार को सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने बताया कि हर जिले में डिप्टी कमिश्नर (DC) की अध्यक्षता में नोडल एजेंसियां काम कर रही हैं। सरकार ने बताया कि इन एजेंसियों की रोजाना बैठक होती है।
पंजाब ने भरोसा दिलाया कि वहां भी इसी तर्ज पर समिति का गठन किया जाएगा। वहीं चंडीगढ़ की तरफ से कहा गया कि इस काम के लिए वार रूम बनाया गया है।
कोरोना का इलाज
निजी अस्पतालों पर नजर रखेगी सरकार
सुनवाई के दौरान दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ निजी अस्पतालों द्वारा अत्यधिक फीस लेने और लोगों को लूटने का भी जिक्र आया।
इस पर तीनों पक्षों की तरफ से कहा गया कि ऐसे मामलों पर नजर रखी जाएगी और अत्यधिक फीस लेने वाले अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दोनों राज्यों और चंडीगढ़ की तरफ से बताया गया कि निजी अस्पतालों में सरकार औचक निरीक्षण करेगी।
आदेश
रोजाना जिला और सेशन जजों को रिपोर्ट करेंगे जिले
राज्य सरकारों ने कहा कि ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी और हेल्पलाइन नंबरों का बड़े स्तर पर प्रचार किया जाएगा।
सरकारों ने यह भी हलफनामा दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा मास्क पहनने के तरीकों पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निकायों के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
वहीं कोर्ट ने सभी जिलों को रोजाना जिला और सेशन जज को रिपोर्ट जमा कराने को कहा है।
कोरोना से बचाव
ठीक तरीके से मास्क लगाना है बेहद जरूरी
कोरोना वायरस छींंक, खांसी, बातचीत या सांस के कारण संक्रमित व्यक्ति के मुंह से बाहर आए थूक के कणों के जरिये दूसरे लोगों तक फैलता है।
ऐसे में अगर संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह और नाक पर मास्क रखता है तो थूक के कण बाहर नहीं आएंगे।
इसलिए मास्क से अपने नाक और मुंह को कवर करना बेहद जरूरी है।
मास्क सिर्फ पुलिस के जुर्माने या चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि महामारी से बचने के लिए इस्तेमाल करें।
कोरोना संक्रमण
देश में लगातार खराब हो रहे हैं हालात
भारत इन दिनों कोरोना संक्रमण की दूसरी और अधिक खतरनाक लहर का सामना कर रहा है।
बीते दिन देश में कोरोना के 3,46,786 नए मामले सामने आए और 2,624 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,66,10,481 हो गई है। इनमें से 1,89,544 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।