Page Loader
पंजाब: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बैसाखी मनाकर पाकिस्तान से लौटे 100 सिख तीर्थयात्री

पंजाब: कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए बैसाखी मनाकर पाकिस्तान से लौटे 100 सिख तीर्थयात्री

Apr 22, 2021
07:14 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान से बैसाखी मनाकर लौटे भारत के 100 सिख तीर्थयात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। लाहौर से पंजाब लौटने पर उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि कुछ तीर्थयात्री जो अमृतसर लौट गए थे, उनका वहां RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनके संपर्क में बना हुआ है।

मामला

350 यात्रियों का टेस्ट करने पर 100 पाए गए संक्रमित

भारत-पाकिस्तान के धार्मिक तीर्थ यात्रा प्रोटोकॉल्स, 1974 के तहत भारत से हर साल सैकड़ों सिख तीर्थयात्री बैसाखी के अंतिम दिन लाहौर के गुरद्वारा पंजा साहिब जाते हैं। इस साल दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने 1,100 से अधिक सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया था जिनमें से लगभग 800 बैसाखी मनाने के लिए लाहौर गए। अब वापस लौटने पर इनमें से 100 यात्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अधिकारियों ने लगभग 350 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया था।

जानकारी

बाकी यात्रियों का किया जाएगा RT-PCR टेस्ट

अधिकारियों के अनुसार, बाकी बचे जिन सिख तीर्थयात्रियों का टेस्ट नहीं हो पाया, उनका अमृतसर में RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। RT-PCR टेस्ट एंटीजन टेस्ट से बेहतर और सटीक होता है और कोरोना वायरस का सबसे अच्छा टेस्ट माना जाता है।

पंजाब

पंजाब में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?

पंजाब इस समय कोरोना वायरस महामारी की दूसरी और अधिक भीषण लहर का सामना कर रहा है। राज्य में अभी रोजाना 4,000 और 5,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं और हर रोज मामलों में औसतन 1.5 प्रतिशत वृद्धि हो रही है। राज्य में अब तक कुल 3,09,316 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है जिनमें से 8,045 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अभी लगभग 38,000 सक्रिय मामले हैं और उसकी मृत्यु दर 2.6 प्रतिशत है।

दूसरी लहर

सबसे पहले पंजाब में सुनाई दी थी दूसरी लहर की धमक

पंजाब महाराष्ट्र और गुजरात के साथ उन शुरूआती राज्यों में शामिल था जहां कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने सबसे पहले दस्तक दी। इन राज्यों में मध्य फरवरी से मामले बढ़ने लग गए थे और अभी भी बढ़ रहे हैं। इनके बाद बाकी राज्यों में भी मामले तेजी से बढ़ने लगे और इस वृद्धि ने दूसरी लहर का रूप ले लिया जो पहली लहर से बहुत अधिक घातक है और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।

कोरोना का कहर

देश में अभी महामारी की कैसी स्थिति?

देश में बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,14,835 नए मामले सामने आए और 2,104 मरीजों की मौत हुई। ये देश में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है। इनमें से 1,84,657 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार करके 22,91,428 हो गई है।