
प्रधानमंत्री मोदी ने की वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा, कहा- बनी रहनी चाहिए गति
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान में अचानक तेजी आ गई है। लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अभियान की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अभियान की बढ़ी हुई रफ्तार पर खुशी जताई।
प्रस्तुति
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को दी वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की रिपोर्ट
आभासी रूप से आयोजित इस बैठक में अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की रिपोर्ट दी तथा आने वाले महीनों में वैक्सीन की आपूर्ति और उत्पादन बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन अभियान की गति पर संतोष जताया तथा इसे आगे भी बनाए रखने के निर्देश दिए। इतना ही उन्होंने प्रचार-प्रसार के लिए गैर सरकारी संगठनों की भी मदद लेने की सलाह दी।
सलाह
टेस्टिंग की रफ्तार में नहीं आनी चाहिए कमी- मोदी
बैठक में प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को राज्यों के साथ मिलकर करने और टेस्टिंग की गति कम नहीं होने देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि टेस्टिंग किसी भी क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण को ट्रैक करने और रोकने के लिए महत्वपूर्ण हथियार है। वहीं अधिकारियों ने वैश्विक स्तर पर कोविन प्लेटफॉर्म में बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविन के रूप में भारत की समृद्ध तकनीकी विशेषज्ञता में रुचि रखने वाले देशों की मदद करनी चाहिए।
जानकारी
16 जिलों में 45 साल से ऊपर के 90 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बताया कि देश के 128 जिलों ने 45 साल से ऊपर के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इसी तरह 16 जिलों में इस आयु के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
रिकॉर्ड
पिछले छह दिनों में लगाई गई है 3.7 करोड़ खुराक
अधिकारियों ने बताया कि छह दिनों में 3.77 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है। यह संख्या मलेशिया, सऊदी अरब औऱ कनाडा जैसे देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है। यह भारत के लिए बड़ा रिकॉर्ड है।
पिछले 24 घंटों में 61,19,169 खुराकें दी गई है। ऐसे में अब तक कुल 31.50 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
इसमें से 25,98,34,772 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 5,52,11,154 लोगों दोनो खुराकें दी जा चुकी हैं।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 48,698 नए मामले सामने आए और 1,183 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,01,83,143 हो गई है। इनमें से 3,94,493 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 5,95,565 रह गई है।
देश में बीते कई हफ्ते से कोरोना मामलों में गिरावट आ रही है और हालात बेहतर हो रहे हैं।