Page Loader
ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा मामले पर चुप्पी तोड़ी, बोलीं- उन्हें संसद से निकालने की साजिश
ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा मामले पर पहली बार बयान दिया है

ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा मामले पर चुप्पी तोड़ी, बोलीं- उन्हें संसद से निकालने की साजिश

लेखन आबिद खान
Nov 23, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा को अब ममता बनर्जी का साथ मिला है। ममता ने इस मुद्दे पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा कि महुआ को लोकसभा से निकालने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर महुआ लोकसभा से निष्कासित की जाती हैं तो ये उनको लोकसभा चुनाव में और मदद करेगा।

बयान

क्या बोलीं ममता?

ममता ने कहा, "उनकी (भाजपा की) योजना महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निकालने की है। मेरा मानना है कि इससे महुआ को चुनाव से पहले और अधिक लोकप्रिय होने में मदद मिलेगी। वह जो संसद के अंदर बोलती थीं, अब वह बाहर बोलेंगी।" ममता ने ये भी कहा कि केंद्र सरकार अब केवल 3 महीने और रहेगी। उन्होंने अर्थव्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा।

मोदी

ममता ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

ममता ने कहा कि केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) के नाम पर सारा टैक्स ले जाती है। उन्होंने कहा, "बाबू (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के नाम पर स्टेडियम होगा, जमींदारी होगी, मूर्ति होगी। मेट्रो स्टेशन को भी पूरा गेरुआ कर दिया। हमें चिट्ठी भेज रहे हैं और कह रहे कि सारे स्वास्थ्य केंद्रों को गेरुआ करना होगा वरना पैसे नहीं देंगे। सरकार की केवल 3 महीने की उम्र बची है, इसलिए डर से थर्र-थर्र कांप रहे हैं।"

मैच

ममता ने अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल कराने पर भी उठाए सवाल

ममता ने क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में किए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "भारतीय टीम ने विश्व कप में 'पापियों' की मौजूदगी वाले मैच को छोड़कर सभी जीते। अगर विश्व कप फाइनल कोलकाता या मुंबई में होता तो भारत जीतता। हमारे खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी नहीं पहनना चाहते, लेकिन उन्हें जबरन ये पहनाई जा रही है।" इससे पहले भी ममता ने अभ्यास सत्र के दौरान टीम द्वारा पहनी गई जर्सी पर सवाल उठाए थे।

सवाल

महुआ मामले पर ममता की चुप्पी पर उठे थे सवाल

महुआ के कथित रिश्वत कांड पर ममता ने इससे पहले कुछ नहीं कहा था, इसलिए उनकी चुप्पी पर सवाल उठ रहे थे। आरोप लग रहे थे कि ममता ने महुआ को अकेला छोड़ दिया है। चुप्पी तोड़ने से पहले ममता ने ताजपुर बंदरगाह परियोजना को लेकर अडाणी समूह के साथ हुआ प्रारंभिक समझौता भी रद्द कर दिया था। इन कदमों को महुआ को उनके बढ़ते समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है।

प्लस

महुआ पर क्या आरोप हैं?

महुआ पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेकर संसद में अडाणी समूह से जुड़े सवाल पूछने के आरोप हैं। इस संबंध में महुआ ने हीरानंदानी को अपना लोकसभा का आईडी-पासवर्ड देने की बात भी स्वीकारी है, जिसके जरिए हीरानंदानी अडाणी समूह के खिलाफ सवाल पूछते थे। लोकसभा की आचार समिति ने पूछताछ के बाद महुआ को सदन से निलंबित करने की सिफारिश की है। संसद के शीतकालीन सत्र में महुआ के निलंबन पर फैसला लिया जा सकता है।