बंगाल: कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास TMC में शामिल, उपचुनाव में दर्ज की थी जीत
पश्चिम बंगाल के एकमात्र कांग्रेस विधायक उद्योगपति बायरन बिस्वास ने सोमवार को कांग्रेस का हाथ छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया। बिस्वास मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी सीट से कांग्रेस के टिकट पर उपचुनाव जीते थे। उन्होंने यहां वामपंथी दलों के समर्थन से TMC उम्मीदवार को भारी अंतर से हराया था। राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। उन्होंने TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में मेदिनीपुर के घाटल में पार्टी की सदस्यता ली।
कांग्रेस विधायक के TMC में जाने के क्या मायने?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस विधायक का TMC में जाना इस मायने में भी अहम माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस से सार्वजनिक तौर पर प्रदेश में उनको समर्थन देने के लिए कहा है, बदले में ममता कांग्रेस को 200 लोकसभा सीटों पर समर्थन देंगी। ममता पहले कह चुकी हैं कि जहां-जहां क्षेत्रीय पार्टियां ताकतवर हैं, वहां कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए और जहां कांग्रेस मजबूत है, वहां विपक्षी पार्टियां उनको समर्थन देने के लिए तैयार होंगे।