लोकसभा आचार समिति ने महुआ मोइत्रा की सांसदी रद्द करने समेत अपनी रिपोर्ट में क्या-क्या कहा?
क्या है खबर?
लोकसभा में सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
महुआ पर लगे आरोपों की जांच कर रही संसदीय आचार समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें समिति ने महुआ को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में महुआ पर कई आरोप लगाए गए हैं। अब ये रिपोर्ट स्पीकर को सौंपी जाएगी और वे आगे का फैसला लेंगे।
लेन-देन
महुआ और हीरानंदानी के बीच लेन-देन की हो जांच
रिपोर्ट में महुआ और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच पैसों के लेन-देन की कानूनी, संस्थागत और समयबद्ध जांच करने की सिफारिश की गई है।
आरोप है कि महुआ ने हीरानंदानी से नगदी, विलासिता की वस्तुएं, बंगले का नवीनीकरण और यात्रा खर्च जैसे कई लाभ की मांग की। हीरानंदानी ने महुआ को एक स्कार्फ और बॉबी ब्राउन मेकअप उपहार में दिया था।
आरोप
महुआ पर संसदीय विशेषाधिकार और निजता भंग करने का आरोप
रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 जनवरी, 2019 से 30 सितंबर, 2023 के बीच महुआ ने 4 बार दुबई का दौरा किया, लेकिन इस दौरान उनके लोकसभा के आईडी-पासवर्ड से वहां 47 बार लॉगिन किया गया।
इससे राष्ट्रीय सुरक्षा और निजता भंग होने का खतरा था, क्योंकि लोकसभा सदस्यों को जरूरी विधेयकों के मसौदे पहले ही वितरित किए जाते हैं। इस वजह से संवेदनशील दस्तावेज लीक हो सकते हैं और इसका इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ हो सकता है।
समिति
पूछताछ बीच में छोड़कर जाने से महुआ से समिति नाराज
2 नवंबर को महुआ को समिति ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान महुआ ने समिति पर निजी और अशोभनीय सवाल पूछने का आरोप लगाया था और पूछताछ बीच में ही छोड़कर चली गई थी।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को भी समिति ने गंभीरता से लिया है।
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद और समिति के सदस्य दानिश अली के व्यव्हार की भी निंदा की है।
पेशी
समिति के सामने आज होनी है महुआ की पेशी
आचार समिति की आज (गुरुवार) को बैठक होनी है, जिसमें रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट स्पीकर ओम बिरला को भेजी जाएगी और स्पीकर महुआ के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेंगे। आज ही शाम में महुआ को समिति के सामने पेश होना है।
दूसरी ओर, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया है कि लोकपाल ने महुआ के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जांच का आदेश दिया है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ ने हीरानंदानी से रिश्वत ली है।
दुबे ने इस संबंध में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा था। इसमें कहा गया है कि मोइत्रा ने संसद में 61 सवाल पूछे, जिनमें से लगभग 50 हीरानंदानी और उनकी कंपनी के हितों को बचाने के लिए थे।
दुबे ने ये आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील देहाद्रई के एक पत्र के आधार पर लगाए हैं।